मनरेगा का कार्य मशीन से करवाने का आरोप, जांच की मांग ,

बस्ती। कुदरहा विकास खण्ड के ग्राम पंचायत पाऊं में मनरेगा योजना के तहत कराए जा रहे मिट्टी पटाई कार्य को मजदूरों की जगह जेसीबी लगाकर कराया जा रहा है। इसकी शिकायत ग्रामीणों ने डीएम से की है। ग्राम प्रधान और सचिव की मिलीभगत से ग्राम पंचायत के गाटा संख्या 335 में मिट्टी पटाई का कार्य जेसीसीबी से कराए जाने की शिकायत करते हुए शपथ पत्र और साक्ष्य के रूप में फोटो भी उपलब्ध कराया है। डीएम से की गई शिकायत में ग्राम प्रधान एवं सचिव के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की गई है।
डीएम को दिए गए शिकायती पत्र में पाऊं निवासी राघवेन्द्र कुमार ने कहा है कि ग्राम पंचायत में मनरेगा योजना के तहत गाटा संख्या 335 में मिट्टी पटाई का कार्य किया जा रहा है। मनरेगा साइट पर भी वह प्रदर्शित हो रहा है, लेकिन मिट्टी पटाई के इस कार्य में मनरेगा मजदूरों को न लगाकर जेसीबी से कार्य कराया जा रहा है। मनरेगा योजना में होने वाले कार्य में मजदूरों की जगह जेसीबी लगाकर कार्य कराए जाने के मामले का संज्ञान लेते हुए मजदूरों का हक छीनने वाले दोषी ग्राम प्रधान और सचिव के खिलाफ विभागीय एवं वैधानिक कार्यवाही करने का आग्रह किया है।
इस बारे में ग्राम पंचायत सचिव अजीत सिंह का कहना है कि ग्राम पंचायत में 10 दिन के भीतर गौशाला का निर्माण कराए जाने का डीएम ने निर्देश दिया है। इसलिए समय सीमा के भीतर निर्माण कार्य पूरा कराए जाने के लिए जेसीबी का सहारा लिया गया। यह भी बताया कि अभी इस पर मस्टररोल नहीं बना है, और न ही बजट ही निकाला गया है। ग्राम प्रधान द्वारा अपने स्तर से ही इस पर कार्य कराया जा रहा है।

