Sunday, August 17, 2025
संतकबीरनगर

मनरेगा घोटाले की जांच के लिए संतकबीरनगर पहुंची सीबीआई,धारा 88 की नोटिस चस्पा

संतकबीरनगर :- संतकबीरनगर के सांथा ब्लाक में वर्ष 2007-08 में मनरेगा काम में हुए घोटालों को लेकर सोमवार को सीबीआई टीम ब्लाक पंहुची। सीबीआई के विशेष न्यायालय के आदेश पर टीम ने आरोपियों के खिलाफ जारी धारा 82 का नोटिस चस्पा किया।

सीबीआई की दो सदस्यीय टीम संदीप वर्मा व कपिल ने मनरेगा घोटाले के रिर्पोट के आधार पर लेखा विभाग कर्मचारियों से गोपनीय तरीके से पूछताछ किया गया था।

वित्तीय वर्ष 2007 से 2010 के बीच में मनरेगा में पोखरे का सुंदरीकरण, खड़ंजा व अन्य निर्माण में घोटाले का आरोप लगा था। जिसकी हुई सीबीआई जांच में व्यापक तौर पर अनियमितता किए जाने की पुष्टि हुई थी। तभी से मामला सीबीआई न्यायालय में चल रहा है। न्यायालय में हाजिर नहीं हो रहे आरोपियों के खिलाफ जारी धारा 82 की नोटिस चस्पा किया

। ब्लाक मुख्यालय व अन्य सार्वजनिक स्थानों पर हुए मनरेगा घोटाले में ईंट भट्ठा व्यापारी बहाउद्दीन पुत्र अब्र्दुरहमान व मो0 ताहिर पुत्र मोहब्बत तैयब मुख्य आरोपी है।