Tuesday, July 15, 2025
राजनीति

माकपा ने मोटसाइकिल जुलूस निकालकर भारत बंद का किया समर्थन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात ) भारत बंद आवाहन की कड़ी में मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी, भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी सहित किसान सभा ,जनौस , खेएमयू , एडवा व सीटू के पदाधिकारी कार्यकर्ता रोडवेज तिराहा पे भगत सिंह के प्रतिमा के समक्ष एकत्र हुए। वहां से काले किसान कानून वापस लेने ,एमएसपी की कानूनी गारंटी आदि मुद्दों को लेकर किसान आंदोलन के राष्ट्रव्यापी आवाहन के क्रम में शहर के मुख्य मार्ग से होते हुए किसान आंदोलन के समर्थन में बस्ती बंद की अपील करते हुए मोटरसाइकिल जुलूस निकालकर शास्त्री चौक दीवानी कचहरी होते हुए सीटू कार्यालय पहुंचे।

के के तिवारी व राम गढ़ी चौधारी ने कहा कि भाजपा की सरकार में संविधान लोकतांत्रिक मूल्यों की धज्जियां उड़ाई जा रही हैं किसान अपने अधिकार के लिए 4 माह से आंदोलित है लेकिन सरकार उनकी आवाज को अनसुनी कर रही है।

भाकपा नेता अशरफी लाल व माकपा नेता सत्यराम ने कहा सरकार जब तक तीनों काले कानून वापस नहीं लेगी समर्थन न्यूनतम मूल्य की गारंटी नहीं देती तब तक आंदोलन जारी रहेगा

खेत मजदूर के नेता विरेंद्र प्रताप मिश्रा ,जनौस के अध्यक्ष सियाराम सोनकर व शेषमणि ने कहा गैस ,डीज़ल पेट्रोल की महंगाई से आम आदमी परेशान है , कानून व्यवस्था प्रदेश में ध्वस्त हो गयी है ,महिलाओ ,दलितों ,अल्प संख्यको पर अत्याचार रोकने में नाकाम रही है सरकार।

जुलूस में किसान सभा के मोहन शर्मा ,विफई राव ,एडवा की वंदना ,जनौस के नवनीत यादव ,खेएमयू के शिव चरण निषाद सहित राम जी , दीप नारायण मिश्र, राम सूरत,अलघ यादव ,अजोरे, राम दयाल,परमात्मा वर्मा , कृष्णा चौधरी सहित 2 दर्जन साथी शामिल रहे।

×