Tuesday, July 15, 2025
क्राइम

मामूली कहासुनी युवक की हत्या

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात)मामला बस्ती जनपद के पुरानी बस्ती थाना क्षेत्र के नई बाजार का है जहां एक युवक की सब्जी खरीदते समय दूसरे युवक से किसी बात पर कहासुनी होगी।इसी दौरान किसी चीज से सर में मारने की वजह से युवक की तत्कत मौत हो गई। मृत युवक का नाम रिशु निवासी नारहरिया बताया जा रहा है।

सूत्रों की माने तो रिशु की सब्जी खरीदने के दौरान किसी बात को लेकर सब्जी खरीद रहे युवक से कहासुनी हो गई जिसमें दूसरे युवक ने रिशु के सर पर बटखरे से मार दिया।

मौके पर पहुंची पुरानी बस्ती पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है और मामले कि जांच की जा रही है।

×