Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

मारपीट के मामले में एसपी से लगाया न्याय की गुहार

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात)  हर्रैया थाना क्षेत्र के मरहरी निवासी राकेश पाण्डेय पुत्र राजमणि पाण्डेय ने पुलिस अधीक्षक सहित अन्य उच्चाधिकारियों को पत्र भेजकर न्याय की गुहार लगाई।

मामला मारपीट का था । हर्रैया थाने की पुलिस द्वारा बरती गई उदासीनता की जांच कराने, परिवार की रक्षा एवं मामले की विवेचना किसी दूसरे थाने से कराने का आग्रह किया है।जिस पर प्रार्थी को उचित कार्यवाही का आश्वासन दिया गया है।

भेजे पत्र में राकेश पाण्डेय ने कहा है कि गत 10 जनवरी 2022 को विनय कुमार पाण्डेय ने पवन कुमार के दो बच्चों को अकारण द्वेष बश मारा पीटा और मामले की शिकायत करने पर जान से मारने की धमकी दिया।

मामले की सूचना 112 नम्बर पर दी गई। पुलिस पहुंची और यह निवेदन करने पर भी कि विपक्षी बहुत शातिर है, कुछ भी कर सकते हैं शांति बनाए रखने का निर्देश देकर चली गई।

पुलिस के जाते ही प्रेम पाण्डेय, कुलदीप पाण्डेय, राजकुमार उर्फ आदित्य, रामबचन पाण्डेय, पिन्टू पाण्डेय आदि हाथों में लाठी, डण्डा, सरिया आदि लेकर उनके घर पर चढ आये, उनके भाई पवन कुमार पाण्डेय की पत्नी मिथलेश पाण्डेय को अर्ध नग्न कर मारा पीटा, उनके पुत्र नीरज पाण्डेय के सिर पर मार दिया जिससे वह बेहोश हो गया, उनकी मां गायत्री देवी को भी मारा पीटा।

112 नम्बर की तीन गाडिया व एक जीप वहीं थी, विपक्षी भाग गये और पुलिस कर्मियों ने घायलों को हर्रैया स्वास्थ्य केन्द्र भेजा, गंभीर स्थिति में उन्हें जिला अस्पताल भेज दिया गया। जिला अस्पताल से पुनः हर्रैया थाने पर बुलाकर उनकी डाक्टरी कराने के बाद पुनः जिला अस्पताल भेज दिया गया।

प्रार्थी का आरोप है की दो दिन तक उसका कानूनी कार्यवाही की आड़ में इलाज नहीं किया गया ।

पुलिस ने मामले में 323, 325, 354 ख, 452, 308 के तहत विपक्षियों के विरूद्ध मुकदमा तो दर्ज किया ।लेकिन कोई ठोस कार्यवाही नही की गई।और आरोपी अभी भी खुलेआम उसे जान से मांाने की धमकी दे रहे है।इससे उनके परिवार के लोग भयभीत है।

मांग किया कि दोषियों की गिरफ्तारी कराकर उचित कार्यवाही कर न्याय दिलाए जाएं।

×