Saturday, August 16, 2025
राशिफलसाप्ताहिक

मीन का साप्ताहिक राशिफल (12 जुलाई से 19 जुलाई)

मार्तण्ड प्रभात ज्योतिष :- पूर्व का सप्ताह आपके मानसिक तनाव में वृद्धि लेकर आया था, परन्तु इस सप्ताह आप उस तनाव को दूर करने का फैसला भी ले सकते हैं। इसके लिए आप खुद को सुकून देने के लिए, कुछ अच्छे पल अपने क़रीबी दोस्तों या अपने परिवार के साथ बिता कर, खुद को तरोताज़ा करेंगे चूंकि भाई-बहन और दोस्तों के तीसरे भाव का स्वामी अपने ही घर से गोचर करेगा।

हालांकि इस दौरान आपको केवल, अच्छा और पौष्टिक आहार ही लेने की सलाह दी जाती है। इस सप्ताह चूंकि आय भाव का स्वामी शनि अपने ही घर से गोचर करेगा इसलिए आर्थिक जीवन के लिहाज़ से बेहतरीन रहने वाला है। हालांकि आपकी अनिश्चितताओं के आठवें भाव में मंगल की दृष्टि के कारण वाहन चलाने वाले जातकों को, उसे चलाते समय थोड़ी अधिक सावधानी बरतने की हिदायत दी जाती है। क्योंकि संभव है कि उसके क्षतिग्रस्त होने से, आपको अपना धन उसपर ख़र्च करना पड़े। यदि आप या घर का कोई सदस्य विदेश में बसने का इच्छुक हैं और इस हेतु योग भी कुंडली में उपस्थित है, तो इस सप्ताह आप इस कार्य में पूर्ण रूप से सफलता प्राप्त कर सकते हैं। क्योंकि इसके लिए इस अवधि के दौरान, विशेष अनुकूल योग बनते दिखाई दे रहे हैं। ऐसे में इस दौरान यदि आप सामान्य से अधिक प्रयास करेंगे तो, विदेश में बसने का अपना ये सपना पूरा हो सकता है। इस सप्ताह ऑफिस में आपको हर प्रकार की स्थिति को समझते हुए ही, दूसरों से व्यवहार करना उचित रहेगा।

चूंकि पेशेवर घर का स्वामी नुकसान के घर से गोचर करेगा। ऐसे में ध्यान रहे कि यदि कही आपका बोलना जरूरी नहीं है तो, आपका चुप रहना ही आपके लिए बेहतर होगा। क्योंकि योग बन रहे है कि कोई ऐसी स्थिति उत्पन्न हो, जहाँ आप कोई बात ज़बरदस्ती बोल दें, जिससे आप खुद को किसी परेशानी में डाल सकते हैं।

इस सप्ताह उच्च शिक्षा ग्रहण कर रहे छात्रों को, बेवजह अपने मन में शक पैदा करने से बचना होगा। क्योंकि ऐसा करने से बेहतर है कि आप अपनी पढ़ाई को लेकर अपने मन में उठ रहे सवालों को हल करें, और ज़रूरत पड़े तो किसी प्रोफेशनल कोर्स में दाख़िला लेते हुए अपनी योग्यता बढ़ाएँ। अध्ययन भाव में तीन ग्रहों की युति नए पाठ्यक्रम सीखने में आपका साथ देगी।

उपाय- नहाने के पानी में एक चुटकी हल्दी मिलाएं