Saturday, August 30, 2025
बस्ती

मृतक युवकों के घर पहुंच एसडीएम हरैया ने परिजनों को दी सांत्वना

बस्ती/हरैया। आज रविवार को एसडीएम हरैया गुलाब चंद्रा ने दुर्घटना में मृत हुए युवकों के परिजनों से मिलाकर उनको सांत्वना दी। आपको बता दे की दिनांक 03.11.2022 को समय करीब रात 9.20 बजे गजानन ढाबा के पास नेशनल हाईवे रोड के दक्षिणी छोर पर ट्रेलर और मोटरसाइकिल की भिड़ंत से बाइक सवार 3 व्यक्तियों में से दो व्यक्तियों की तत्काल घटनास्थल पर ही मृत्यु हो गई एक अन्य की इलाज के दौरान मौत हो गई।

मौके पर मृत व्यक्तियों के नाम 1 रंजीत सन ऑफ मंगरु प्रसाद कहार उम्र करीब 18 वर्ष निवासी ग्राम hansvar थाना कप्तानगंज जनपद बस्ती 2 अंकित उर्फ शिवाकांत मिश्रा पुत्र सुभाष चंद्र ग्राम Barahpur थाना कप्तानगंज उम्र करीब 25 वर्ष तथा अस्पताल में मृत व्यक्ति का नाम दीपक कुमार पुत्र आसाराम ग्राम Barahpur थाना कप्तानगंज उम्र करीब 20 वर्ष  थीी ।