मेडिक्स हॉस्पिटल 19 नवंबर से डेंगू के बचाव के लिए निःशुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजन करने जा रहा है।इस बात की जानकारी सोनी मिश्रा ने हॉस्पिटल के उद्घाटन अवसर पर इस बात की जानकारी पत्रकारों को दी।
सोनी मिश्रा ने बताया कि डेंगू से बचाव के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में हॉस्पिटल कई निःशुल्क चिकित्सा शिविरो का अयोजन करेगा ।
उन्होंने कहा कि हास्पिटल में गरीबों के लिए निःशुल्क सर्जरी कि सुविधा उपलब्ध है। हास्पिटल में चौबीस घंटे फिजिशियन, स्त्री एवं प्रसूति रोग विशेषज्ञ, जनरल सर्जन, आर्थो, न्यूरो, यूरोलाजिस्ट, गैस्ट्रोलाजिस्ट, किडनी, कैंसर, ईसीजी, एक्स रे के विशेषज्ञों की सेवाएं मौजूद रहेंगी।