Tuesday, July 15, 2025
राशिफलसाप्ताहिक

मेष राशिफल (6 जुलाई से 12 जुलाई)

 मेष राशिफल 

यह सप्ताह स्वास्थ्य के लिहाज से अच्छा गई कोई शुभ समाचार मिल सकता है ।आपको धन लाभ के साथ खर्च भी होगा । जिसके कारण जिस तेजी से धन आपके हाथ से निकल जाएग। इसलिए अपने धन की बचत करना, इस समय आपके लिए सबसे अधिक ज़रूरी रहने वाला है।

सप्ताह के मध्य तक तृतीय भाव का स्वामी अपनी ही राशि में उपस्थित होने के कारण आपकी दूसरों को राज़ी करने की क्षमता, इस सप्ताह आपको पारिवारिक शांति बनाए रखने में मदद करेगी। इसलिए दूसरों पर अपने निर्णय थोपने की जगह, अपनी इस क्षमता को अपनाते हुए, दूसरों को राज़ी करने के बाद ही किसी भी फैसले पर पहुंचे।

आपके अष्टम भाव में केतु के प्रभाव के कारण इस सप्ताह ऑफिस में आपको इच्छानुसार, अच्छे परिणाम नहीं मिलेंगे। आपका कोई खास करीबी, अपने फ़ायदे के लिए आपके साथ विश्वासघात कर सकता है। जिसके कारण आपको कुछ परेशानी होगी। इस समय छात्रों को भरपूर सफलता मिलेगी। साथ ही आप पर कई शुभ ग्रहों का प्रभाव भी, आपको अच्छे परिणाम देने का कार्य करेगा। इसलिए वो छात्र जो शिक्षा के लिए विदेश जाने का सपना देख रहे हैं, उन्हें ग्रहों की इस शुभ दृष्टि से अपने मनपसंद स्कूल और कॉलेजों में दाख़िला मिलने के योग बनेंगे।

उपाय- प्रतिदिन सुबह सात बार हनुमान चालीसा का पाठ करें।

×