Saturday, August 30, 2025
साप्ताहिक

मेष से कन्या तक साप्ताहिक राशि फल

मार्तंड प्रभात ज्योतिष नवरात्रि के शुभ अवसर पर अपने सभी पाठकों के लिए समाचार पत्र को और अधिक उपयोगी बनाने के लिए साप्ताहिक राशिफल लेकर आ रहा है जिसकी शुरुआत नवरात्र से हो रही है बिल्कुल सटीक राशिफल जानने के लिए आप लगातार मार्तंड प्रभात न्यूज़ और मार्तंड प्रभात ज्योतिष से जुड़े रहें  और विशेष जानकारी के लिए सीधे संपर्क करे या वाट्सएप करे।पंडित विपिन मिश्र 

साप्ताहिक   राशिफल (13 -19 अप्रैल तक)

मेष राशि – ये सप्ताह स्वास्थ्य के दृष्टि से बेहद उत्तम रहेगा। लेकिन यदि आप अनावश्यक खर्च करेंगे तो इस सप्ताह आपको कई प्रकार की आर्थिक परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है। पारिवारिक दृष्टि से पिता के स्वास्थ्य उत्तम रहेगा , सकारात्मक बदलाव होने की पूरी सम्भावना है। पिता के साथ अपके संबंध बेहतर होंगे, और पिता का सहयोग प्राप्त होगा । 

इस सप्ताह किसी भी नए काम की शुरुआत या कहीं पर निवेश करने के लिए उपयुक्त व बेहतर रास्ते दिख रहे है। ऐसे में अगर आप इस दौरान निवेश या नया काम शुरू करते हैं तो आपको अच्छा लाभ होना संभव है।

उपाय – समस्याओं के समाधान के लिए सूर्य उपासना बेहतर होगी।

वृष राशि – (13 अप्रैल से 19 अप्रैल)

आपकी राशि से दूसरे भाव में राहु और मंगल की युति है।को आपको अत्यधिक मसालेदार और तले-भुने भोजन करने के लिए प्रेरित करेगी जो आपके स्वास्थ्य के लिए ठीक नहीं है साथ है वाणी में कठोरता आ सकती है अतः संयम से काम ले । इस सप्ताह पैसे सम्हाल कर ख़र्च करिए कोई आपसे पैसे मांग सकता है।जिससे आपका बजट बिगड़ सकता है।

इससे इस पूरे ही सप्ताह, आपका पारिवारिक जीवन काफी हद तक अच्छा रहेगा और इस अवधि में आप कोई वाहन अथवा प्रॉपर्टी खरीदने की योजना बना सकते हैं। रचनात्मक कार्यों से जुड़े लोग अपनी क्षमता को लेकर असमंजस की स्थिति में आ सकते है ।छात्र जो उच्च शिक्षा की तैयारी कर रहे है, उनके लिए ये सप्ताह अच्छा रहेगा। 

उपाय – ओपल रत्न शुक्रवार को किसी योग्य पण्डित की सलाह लेकर धारण करे लाभ होगा।

मिथुन राशि (13 अप्रैल से 19 अप्रैल)

इस सप्ताह आपको अपने स्वास्थ्य का ध्यान रखना होगा। अनचाहे मेहमान आपका काफी धन खर्च करवा सकते है। कई प्रभावशाली व्यक्तियों के संपर्क में आने का अवसर मिलेगा । ऐसे में इन सभी अवसरों को अपने हाथों से न जाने देते हुए, उनका उत्तम से उत्तम लाभ उठाने का प्रयास करें।

अवसर का लाभ उठाए प्रभल इच्छाशक्ति आपको सफलता प्रदान करेगी । दशम भाव में सूर्य के मदद से करियर मे सफलता मिलेगी । इस समय छात्रों को भरपूर सफलता मिलेगी। ग्रहों की शुभ दृष्टि से अपको मनपसंद स्कूल में दाख़िला मिल सकता है।

उपाय- बुधवार के दिन किन्नरों का आशीर्वाद ले।

कर्क राशि – (13 अप्रैल से 19 अप्रैल) स्वास्थ्य की दृष्टि से यह सप्ताह अच्छा जाने वाला है सकते हैं। निवेश योजनाएँ में जल्दबाज़ी न दिखाए नुकसान हो सकता है।निर्णय पर पहुँचने से पहले, विशेषज्ञ की सलाह ज़रूर लें । परिवार के सदस्यों में भी भाईचारे की वृद्धि होगी। स्थानांतरण का इंतज़ार कर रहे जातकों को इच्छानुसार ट्रांसफर मिल सकता है। शुक्र का चतुर्थ भाव पर गोचर जातकों के लिए सफलतादायक होगा ।आरामतलबी बढ़ सकती है इसलिए अलास से मुक्त हो कर अपने काम पर ध्यान दे

उपाय- मानसिक शांति के लिए मोती धारण करे।

सिंह राशि –  (13 अप्रैल से 19 अप्रैल) भावनाओं में बहने से बचे अन्यथा दिल को चोट लग सकती है । कही अटका धन मिल सकता है। मान-सम्मान में वृद्धि होने के साथ आप कई गणमान्य लोगों का ध्यान अपनी ओर आकर्षित करने में सफल रहेंगे। राशि स्वामी सूर्य के नीच राशिगत बुध के अष्टम भाव में होने के कारण करियर में बेहतर करने के लिए इस सप्ताह आपको खुद को हर प्रकार से सभी तरह के नकारात्मक विचारों से दूर रखने की ज़रूरत होगी।

उपाय – प्रतिदिन अपने माथे पर पीले चंदन अथवा हल्दी का तिलक लगाएं।

कन्या – राशिफल (13 अप्रैल से 19 अप्रैल) कन्या राशि के जातकों को स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है खानपान को संयमित रखे, नियमित रूप से योगाभ्यास करें।

धन के लेनदेन में सतर्क रहे धन संबंधी मामले में बड़ी कि सलाह अवश्य लें । रिश्तों को लेकर सतर्क रहे खासकर यदि रिश्तेदार को व्यापारिक साझीदार बना रहे हो तो।बहुत सोच समझकर कोई फैसला ले।

इस दौरान आईटी, इंजीनयरिंग, आदि की पढ़ाई कर रहे छात्र, कम मेहनत के बाद भी अच्छे परिणाम हासिल कर सकेंगे।

उपाय- गौमाता की सेवा करें।

यह राशिफल चंद्र राशि पर आधारित है अपने कुंडली की पूरी जानकारी के लिए सम्पर्क करे ।