युवक का खोया हुआ बैग चौकी इंचार्ज ने बरामद कर वापस किया

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) पुरानी बस्ती थाना के प्लास्टिक कॉम्प्लेक्स चौकी इंचार्ज के प्रयास से युवक को खोया हुआ बैग जिसमे उसके आवश्यक कागजात थे को बरामद कर युवक को वापस कर दिया गया।
06/06/2021 को दिल्ली से आ रहे मनोहर शर्मा जोकि गोरखपुर के रहने वाले है उनका सामान ऑटो में छूट गया था । जिसको लेकर इन्होंने चौकी प्लास्टिक कंपलेक्स थाना पुरानी बस्ती पर दिनांक 6/6/ 21 को कंप्लेंट दर्ज कराई थी ।
चौकी प्रभारी SI pradeep Kumar Singh आरक्षी अमित कुमार और आरक्षी मोहम्मद अफसर के अथक प्रयास से आज दिनांक 8/6/21 को इनको इनका सामान बरामद हो गया।

