Wednesday, October 15, 2025
बस्ती

युवती की हत्या का हुआ खुलासा,असफल आशिक ने की हत्या

बस्ती :- (मार्तंड प्रभात) वाल्टरगंज क्षेत्रान्तर्गत ग्राम गौरा में हुए हत्या का सफल अनावरण करते हुए आज अभियुक्त अमरजीत यादव को सेखपुरा वन बिहार से व अभियुक्त लालजी प्रजापती को उसके घर ग्राम गौरा से गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूर्ण कर माननीय न्यायालय बस्ती रवाना किया गया।

घटना 1 जनवरी को ग्राम गंगापुर मे गेहू के खेत मे एक अज्ञात युवती के शव मिलने की सूचना प्राप्त हुयी थी शव के पहचान होने पर युवती की मां वादिनी मुकदमा श्रीमती सुनीता पत्नी रामवृक्ष प्रजापति निवासी ग्राम गौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा अपने बेटी प्रीती के हत्या के सम्बन्ध मे थाना वाल्टरगंज पर धारा 302 भादंसं को पंजीकृत कराया गया था।

जिसमे मुकदमा वादिनी ने बताया गया कि 1 जनवरी को मेरी लड़की प्रीति उम्र 19 वर्ष का जन्मदिन था प्रीति द्वारा अमरजीत यादव पुत्र राज बहादुर यादव निवासी ग्राम गौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती द्वारा रात्रि में फोन करके केक खिलाने की बात करके बहला फुसलाकर बदनियती से बुलाया था।

इसके पूर्व मे भी 2 – 3 साल से हम लोगो के काफी विरोध के बाद भी यूट्यूब वीडियो बनाने झांसा देकर बार बार रात्रि के समय बुलाता था। घटना के दिन भी प्रीति, छोटी बेटी प्रियंका को बता कर अमरजीत से मिलने गई थी लेकिन वापस नही लौटी और सुबह उसकी लाश गांव के बाहर पंकल उर्फ पंकज पाण्डेय निवासी गंगापुर के खेत में मिला है ।

उसने अमरजीत यादव के ऊपर साथियों के साथ मिल कर हत्या का आरोप लगाया था। इसके आधार पर थाना वाल्टरगंज पर धारा 302 IPC बनाम अमरजीत यादव पुत्र राज बहादुर यादव निवासी ग्राम गौरा थाना वाल्टरगंज जनपद बस्ती व कुछ अन्य साथी नाम पता अज्ञात क पंजीकृत किया गया था।

पूछताछ में अभियुक्त अमरजीत यादव द्वारा बताया गया कि मेरे व प्रीति के बीच दोस्ती थी मै उसको यूट्यूब वीडियो बनाने के लिए कहकर बुलाता रहता था। प्रीती इस पर विस्वास करके मेरे पास आ जाती थी।

1 जनवरी को प्रीति का जन्मदिन था इस खुशी में मेरे द्वारा फोन कर रात्रि समय करीब 7:30-8:00 बजे के बीच केक खिलाने के बहाने खेत में बुलाया था कि तभी लालजी प्रजापति जो गाँव का ही रहने वाला है खेत पर आ गया हम लोगों को देख लिया । लालजी का प्रीति से पूर्व में दोस्ती थी । लालजी को हम लोगों की दोस्ती से काफी नाराजगी थी । लालजी द्वारा हम लोगों को देखते ही आग बबूला हो गया और प्रीति को खुराही से मारने लगा । मेरे द्वारा विरोध करने पर मुझे भी मारने के लिए दौड़ाया तब मै वहाँ से भाग गया।अभियुक्त लालजी द्वारा पूछताछ पर बताया गया कि मेरी पूर्व में प्रीति से दोस्ती थी ।

कुछ दिन बाद मुझसे दोस्ती तोड़कर गाँव के ही अमरजीत से दोस्ती कर ली । मैं कई बार प्रीति को समझाया लेकिन नही मानी । इन दोनों पर काफी दिनों से मेरी नजर थी । इन दोनों को साथ देखकर मै अपना आपा खो बैठा और गुस्से मे आकर खुराही से प्रीति के शरीर पर कई बार प्रहार किया जिससे उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गयी । मै डर वश शव को छुपाने हेतु कुछ दूर तक उसे खीचकर ले गया । कुछ लोगों की आहट सुनने पर मै उसके शव को छोड़कर घर भाग गया