युवती साक्षी गौतम को जान से मारने की धमकी

युवती साक्षी गौतम को जान से मारने की धमकी
डीआईजी से लगाया न्याय की गुहार, दोषी के गिरफ्तारी की मांग
बस्ती । । लालगंज थाना क्षेत्र के जिभियांव निवासिनी अनुसूचित जाति की दलित युवती साक्षी गौतम आर्या पुत्री रामनयन ने डीआईजी को प्रार्थना पत्र देकर अपने जान माल की रक्षा और दोषी के विरूद्ध कार्रवाई की मांग किया है। डीआईजी को दिये पत्र में साक्षी गौतम ने कहा है कि वह पब्लिक हास्पिटल भानपुर में स्वास्थ्य सहायिका का कार्य करती हैं।
गत 8 मार्च को दिन में लगभग 12 बजे वह हास्पिटल पर थी, उसी समय सुन्दरम शुक्ला पुत्र संजीव कुमार शुक्ला निवासी सिसवा खुर्द थाना सोनहा हास्पिटल पर पहुंचते ही अस्पताल के मालिक से मिलने की बात कहा। इतने में अस्पताल में कार्यरत विकलांग विनोद ने कार्य पूछा तो सुन्दरम शुक्ला उसे मारने पीटने लगा।
कहा कि उसे एक लाख रूपये की जरूरत है। उसने अस्पताल में तोड़फोड किया जिससे अफरातफरी मच गयी और इस दौरान लगभग डेढ लाख रूपये की अस्पताल के सामानों की क्षति हुई।
पत्र में साक्षी गौतम ने कहा है कि उसने घटना की सूचना अस्पताल के मालिक राकेश को दिया जो जनपद सिद्धार्थनगर में निवास करते हैं। उसके बाद सोनहा थाने पर घटना की सूचना दिया। सुन्दरम शुक्ला के विरूद्ध सोनहा पुलिस ने साक्षी गौतम के लिखित तहरीर के आधार पर भादवि की धारा 323, 504, 506, 385 427 एवं दलित उत्पीड़न की धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया। जिसकी विवेचना पुलिस क्षेत्राधिकारी द्वारा की जा रही है।
साक्षी गौतम ने कहा है कि उसे सुन्दरम शुक्ला द्वारा निरन्तर जान माल की धमकी देने के साथ ही मुकदमें में सुलह करने का दबाव बनाया जा रहा है। उसने आशंका व्यक्त किया है कि सुन्दरम शुक्ला आपराधिक प्रवृत्ति का है और वह उसकी हत्या भी करा सकता है। मांग किया है कि सुन्दरम शुक्ला को गिरफ्तार कर उसकी एवं उसके परिवार के जान माल की रक्षा करायी जाय।

