Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

यूनिक डिसेबिलिटी आई.डी. कार्ड 30 सितम्बर 2022 तक शतप्रतिशत निर्माण का लक्ष्य

बस्ती 08 जुलाई 2022 सू0वि0, जनपद के समस्त दिव्यांगजनों का यूनिक डिसेबिलिटी आई.डी. कार्ड 30 सितम्बर 2022 तक शतप्रतिशत बनाया जाना अनिवार्य है। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है।

उन्होने बताया है कि सीएमओ कार्यालय द्वारा निर्गत दिव्यांग प्रमाण पत्रों की संख्या 25073 है, जिसमें 12882 दिव्यांगजन पेंशन प्राप्तकर्ता है, लेकिन अभी तक कुल 7287 यू.डी.आई.डी. कार्ड जनरेट किया गया है।

उन्होने इस संदर्भ में समस्त खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देश दिया है कि दिव्यांगजनों का यू.डी.आई.डी. कार्ड बनाये जाने हेतु 11 जुलाई से 28 जुलाई 2022 तक अपने-अपने विकास खण्ड में निर्धारित तिथियों के अनुसार शिविर आयोजित कराये।

उन्होने बताया कि विकास खण्ड विक्रमजोत में 11 जुलाई, सल्टौआ गोपालपुर में 12 जुलाई, रूधौली में 13 जुलाई, रामनगर में 14 जुलाई, सॉऊघॉट में 15 जुलाई, हर्रैया मंे 16 जुलाई, बस्ती सदर में जिला चिकित्सालय के डी.डी.आर.सी. कक्ष संख्या 36 में 18 जुलाई, बहादुरपुर में 19 जुलाई, दुबौलिया में 20 जुलाई, बनकटी में 21 जुलाई, कुदरहॉ में 22 जुलाई, कप्तानगंज में 23 जुलाई, गौर में 27 जुलाई तथा परसरामपुर में 28 जुलाई को शिविर आयोजित किया जायेंगा।

×