Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

यूपी पुलिस को मित्र पुलिस बनाने के लिए बीपीओ सिस्टम लागू

बीपीओ की नई तकनीक बस्ती में लागू-आई जी

 

बस्ती 23 जुलाई (मार्तण्ड प्रभात) पुलिस महानिरीक्षक बस्ती परिक्षेत्र द्वारा परिक्षेत्रीय कार्यालय पर परिक्षेत्र के समस्त जनपदों में यूपी पुलिस को मित्र पुलिस बनाने के लिए बीट सिस्टम का शुक्रवार को पुलिस महानिरीक्षक अनिल कुमार राय ने बीपीओ सिस्टम का शुभारंभ किया। इसको लेकर हिन्दुस्थान समाचार से बातचीत में पुलिस महानिरीक्षक बताया कि सभी बीट पुलिस ऑफिसर अपने अपने क्षेत्र में जाकर नए तरीके से कार्य को संपादित करेंगे।

पुलिस को जन-जन तक सक्रिय करते हुए अपराधों पर त्वरित नियंत्रण के उद्देश्य से परिक्षेत्र के सभी जनपदों में बीट पुलिस अधिकारी प्रणाली लागू कर दी गई है।हालांकि यह पूरे परिक्षेत्र एवं प्रदेश में लागू होना है और अन्य जनपद भी लगातार इसे अब लागू भी करेंगे ।

उन्होंने कहा कि जिस प्रकार शासन ने चाहा था बखूबी उसी तरीके से पुलिस अधीक्षक श्आशीष श्रीवास्तव ने बीपीओ को तैयार करके जिले में तैनात कर दिया है। उम्मीद है कि सभी बीपीओ अपने अपने क्षेत्र में जनता को त्वरित न्याय दिलाने के साथ-साथ उनके साथ मित्रवत व्यवहार करेंगे ।हिन्दुस्थान समाचार/महेंद्र

×