Monday, July 14, 2025
बस्ती

राज्य महिला आयोग सदस्य ने लगाई चौपाल,सुनी महिलाओं को शिकायत

बस्ती 06 जुलाई 2022 सू0वि0, राज्य महिला आयोग सदस्य उ0प्र0, श्रीमती इन्द्रवास सिंह ने सर्किट हाउस सभागार में महिला जन सुनवाई चौपाल के माध्यम से की। उन्होने कहा कि शासन द्वारा नारी सुरक्षा, नारी सम्मान व स्वावलम्बन को लेकर काफी सजगता से कार्य किया जा रहा है। महिला उत्पीड़न अभी भी समाज में कलंक के रूप में विद्यमान है। सभी महिलाए अपने अधिकारों एवं दायित्वो के प्रति सजग हो, जिससे महिलाओं के विरूद्ध हो रहे अपराधों में वृद्धि न हों।

उन्होने महिला पीड़ितों की सुनवायी करते हुए कहा कि सरकार द्वारा महिलाओं के लिए 1090 वूमेन पावर लाइन, 181 हेल्पलाइन, 1076 मुख्यमंत्री हेल्पलाइन, 1098 चाइल्ड हेल्पलाइन तथा 112 आपातकालीन पुलिस सेवा हेल्पलाइन, स्वास्थ्य सेवा हेतु 102 एवं 108 हेल्पलाइन नम्बर जारी किया गया है। महिलाए अपने विरूद्ध हो रहे अत्याचार के प्रति अपनी आवाज तुरन्त उठाये, क्योकि समय पर शिकायत न होने पर भी महिलाओं के प्रति अपराध में बढोत्तरी होती है।

उन्होने कहा कि मिशन शक्ति फेज 4 के अन्तर्गत महिला सशक्तिकरण अभियान चलाया जा रहा है। हमारी सरकार ने महिलाहितों को ध्यान में रखकर अपराधों के प्रति त्वरित कार्यवाही करने में तत्पर है। मौके पर जनसुनवाई में शहीदा खातून, जगरानी पत्नी गंगाराम, रूकमणी सिंह, सुमन यादव पत्नी स्व0 कृष्णमुरारी सहित कुल 09 शिकायतें प्राप्त हुयी, जो निस्तारण हेतु संबंधित पुलिस क्षेत्राधिकारी/थाना प्रभारी को अग्रेसित किया गया।

जनसुनवायी के उपरान्त मा. सदस्या ने सर्किट हाउस परिसर में पौधरोपण भी किया। जनसुनवायी में विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव/सत्र न्यायाधीश उमेश यादव, महिला थाना प्रभारी भाग्यवती पाण्डेय, प्रोबेशन अधिकारी अनुपम यादव, संरक्षण अधिकारी बीना सिंह, साधना अग्रहरि, रीता पाण्डेय, शकुन्तला, प्रतिभा, रिचा तथा विशाल उपस्थित रहें।

×