Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म‘‘ संबंधी कार्यो से जनसामान्य को अवगत कराने के लिए 19 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्देश

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) श्रीमती वीना कुमारी मीना, प्रमुख सचिव खाद्य एवं रसद तथा स्टाम्प एवं पंजीयन विभाग ने प्रदेश सरकार के सफलतापूर्वक चार वर्ष पूर्ण होने पर ‘‘रिफार्म, परफार्म तथा ट्रांसफार्म‘‘ संबंधी कार्यो से जनसामान्य को अवगत कराने के लिए 19 से 24 मार्च तक आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को भव्य रूप से आयोजित करने का निर्देश दिया है। कलेक्टेªट सभागार में आयोजित बैठक में उन्होने कहा कि वर्तमान सरकार द्वारा जनसामान्य के हित के लिए अनेक योजनाए संचालित की गयी है। इनकी सम्यक जानकारी उपलब्ध कराने के लिए ये कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे है।

इस संबध में जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल ने बताया कि 19 मार्च को 10.00 बजे से भारत रत्न अटल बिहारी प्रेक्षागृह में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेंगा। इस अवसर पर प्रदेश के ग्राम्य विकास एंव समग्र ग्राम विकास मंत्री/जिले के प्रभारी मंत्री राजेन्द्र प्रताप सिंह ‘‘मोती सिंह‘‘ जिले की विकास पुस्तिका का विमोचन करने के साथ-साथ विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं की प्रदर्शनी तथा लाभार्थियो को योजनाओ से लाभान्वित करेंगे।

उन्होने बताया कि 20 मार्च को प्रत्येक विधानसभा में कार्यक्रम आयोजित किया जायेंगा, जिसमें प्रस्तावित कार्यो का शिलान्यास एवं लोकार्पण मा0 सांसद एवं विधायकगण द्वारा किया जायेंगा। उन्होने बताया कि हर्रैया विधानसभा का कार्यक्रम थानाखास शिव मन्दिर पर आयोजित होगा। कप्तानगंज विधानसभा का कार्यक्रम बराहछत्तर धाम, रूधौली विधानसभा का कार्यक्रम ओम गिरीनाग धाम, बस्ती सदर विधानसभा का कार्यक्रम पाण्डेय पोखरा मरवटिया बाला जी महराज मन्दिर तथा महादेवा विधानसभा का कार्यक्रम मरही माता मन्दिर स्थल पर होगा। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री पर्यटन, संवर्धन योजना के तहत जिले के इन 05 स्थलों का पर्यटन की दृष्टि से विकास किया जायेगा। प्रदेश के मा0 मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी द्वारा इन सभी पाॅच पर्यटन स्थल के कार्यो का आनलाइन एक साथ शुभारम्भ किया जायेंगा। प्रदेश में इस प्रकार के 299 स्थलों का पर्यटन विकास करने के लिए शासन से धन की स्वीकृति हो गयी है। प्रत्येक पर्यटन स्थल के लिए अधिकतम 50 लाख रूपये निर्धारित है।

उन्होने बताया कि 20 मार्च को प्रत्येक विधान सभा में विकास योजनाओं का शिलान्यास/ लोकार्पण मा0 सांसद एवं विधायकगण द्वारा किया जायेंगा। 21 मार्च को ग्रामीण क्षेत्र में मिशन किसान कल्याण के अन्तर्गत किसान कल्याण मेले का आयोजन किया जायेंगा। नगरीय क्षेत्र में विभिन्न कल्याणकारी योजनाओं में लाभार्थियों को लाभान्वित किया जायेंगा। 22 मार्च को प्रत्येक विधान सभा में मिशन शक्ति के अन्तर्गत सम्मेलन का आयोजन किया जायेंगा। 23 मार्च को मिशन रोजगार तथा 24 मार्च को मिशन श्रमिक कल्याण के अन्तर्गत लाभार्थियों का रजिस्टेªशन, कार्ड वितरण का कार्यक्रम किया जायेंगा। इसी प्रकार सभी गौआश्रय स्थलों पर कार्यक्रम आयोजित किए जायेंगे।

बैठक में पुलिस अधीक्षक हेमराज मीणा, सीडीओ राकेश कुमार प्रजापति, एडीएम अभय कुमार मिश्र, ज्वाइंट मजिस्टेªट नन्दकिशोर कलाल, सीएमओ डाॅ0 अनूप श्रीवास्तव, पीडी कमलेश सोनी, डीडीओ अजीत श्रीवास्तव, बीएसए जगदीश शुक्ल, डीडी संजय त्रिपाठी एंव विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।

×