Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने स्थानीय पुलिस प्रशासन पर लगाए उत्पीड़न के आरोप

बस्ती। बस्ती जनपद के रूधौली नगर पंचायत अध्यक्ष धीरसेन निषाद ने पुलिस अधीक्षक से मिलकर स्थानीय पुलिस प्रशासन के विरुद्ध शिकायत कर कार्यवाही की मांग की।

शिकायतपत्र उन्होंने बताया की मुझे राजनैतिक कारणों से प्रेरित हो कर मुझे अनावश्यक रूप से परेशान किया जा रहा है।उन्होंने कहा की कल दिनाक 6 सितंबर 2022 को रात लगभग 09:00 बजे नगर पंचायत के मुख्य बाजार में स्थित बैंक गली के सामने अपने एक शुभचिंतक के तबीयत खराब होने की सूचना पर उनका हालचाल लेने अपने वाहन स्कॉर्पियो संख्या यूपी 32 एचएम 9291 से गया था। मेरे साथ कुछ सहयोगी भी काले रंग की स्कार्पियों संख्या यूपी 51 बीसी 9611 से गये थे, मेरे साथ गई दोनों गाड़ियां सड़क की दूसरी पटरी पर एकदम किनारे खड़ी थीं।

तभी प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा द्वारा मेरे साथ की दोनो गाड़ियों की तलाशी इस प्रकार लेना शुरू कर दिया गया जैसे कि मानों हम कोई बड़े अपराधी हों। इतना ही नहीं प्रभारी निरीक्षक महोदय द्वारा मेरे साथ गये ब्लैक सकार्पियो संख्या यूपी 51 बीसी 9611 का चालान भी कर दिया गया।

प्रभारी निरीक्षक द्वारा यह कृत्य सत्ता पक्ष के कुछ लोगो के दबाव में आकर मुझे अनावश्यक रूप से परेशान कर रहे है।यह उनकी नाकारात्मक मानसिकता को दर्शाता है।
उन्होंने कहा की प्रभारी निरीक्षक रामकृष्ण मिश्रा द्वारा आए दिन सत्ता पक्ष के इशारे पर मुझे बार बार परेशान करने का प्रयास किया जाता है। जिसको लेकर पूर्व मे भी मेरे द्वारा शिकायते की गई है लेकिन उन पर कोई प्रभावी कार्रवाई नहीं की गर्ई।

उन्होंने कहा की यदि उचित कार्यवाही नही की जाती तो मैं धरने पर बैठूंगा।

×