रोजगार सेवक बना ग्राम प्रधान प्रत्याशी, कार्रवाई की मांग

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) प्रधान बनने का ऐसा चस्का लगा है प्रधान के लिए लोग कुछ भी करने को तैयार दिख रहे है । कहींं मुर्दे पर्चा दाखिल कर रहे है तो कहीं रोजगार सेवक।
ताजा मामला बस्ती सदर विकास खण्ड के दुबखरा ग्राम पंचायत के संसारपुर ग्राम सभा का हैै।
जहां एक व्यक्ति जो गांव में ही रोजगार सेवक रहे ,गांव में ही मनरेगा मजदूर रहकर मजदूरी भी लेते रहे है अब प्रधान पद के लिए प्रत्याशी के रूप में पर्चा भी दाखिल किया है।
इस संबंध में जांच कर उचित कार्यवाही हेतु जिलाधिकारी और निर्वाचन विभाग को शिकायतीपत्र देकर गांव के कुछ लोगो ने जांच की मांग की।
शिकायतकर्ताओं का कहना है कि ” राजेन्द्र कुमार उर्फ रिकूं प्रधान पद के प्रत्याशी है । राजेंद्र कुमार गांव के blo रहा चुके है और गांव में रोजगार सेवक के रूप में तहसील की लिस्ट में दर्ज थे ।इतना ही नहीं रोजगार सेवक रहते हुए मनरेगा मजदूर बन कर मजदूरी भी लेते रहे है। इनकी जांच होनी चाहिए क्या एक व्यक्ति रोजगार सेवक रहते हुए मनरेगा मजदूर रह सकता है। इनकी जांच होनी चाहिए कुट रचित दस्तावेजों के सहारे बहुत से गलत काम किए हुए है।”
शिकायतकर्ताओं का कहना है की लाभ के पद पर रहने वाले लोग चुनाव नहीं लड़ सकते और न ही रोजगार सेवक मनरेगा मजदूर बन सकता है । रोजगार सेवक रहते हुए मतदाता सूची में भी हेरफेर की गई है जिसकी जांच होनी चाहिए।
राजेंद्र कुमार को लेकर पहले भी शिकायत की जा चुकी है लेकिन ब्लॉक पर पहुंच रखने की वजह से कोई कार्यवाही नहीं हुई।शिकायतकर्ताओं ने जांच कर उचित कार्यवाही की मांग की है।
इस संबंध में जब राजेंद्र कुमार से सम्पर्क किया गया तो उन्होंने कुछ भी कहने से मना कर दिया।

