रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर ने किया राष्ट्र ध्वज का वितरण

बस्ती। शनिवार को रोटरी क्लब बस्ती ग्रेटर अध्यक्ष डा. वी.के. वर्मा के साथ क्लब पदाधिकारियों ने गांधीनगर के अनेक व्यापारिक प्रतिष्ठानों पर राष्ट्र ध्वज का वितरण किया। इसी कड़ी में डा. वर्मा ने अपने पैतृक गांव बढनी के नागरिकों एवं बच्चों में राष्ट्र ध्वज का वितरण करते हुये 75 वें स्वतंत्रता दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।
कहा कि अनेक स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों ने अंग्रेजी हुकूमत से लोहा लेते हुये अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। नयी पीढी पर जिम्मेदारी है कि वह स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के सपनों को साकार करने में योगदान दें।
राष्ट्र ध्वज के वितरण में मुख्य रूप से क्लब के चार्टर अध्यक्ष किशन कुमार गोयल, सचिव प्रतिभा गोयल के साथ ही रोटेरियन विनय मौर्या, डा. एस.पी. भारती, डा. आलोक रंजन, राजेश्वरी वर्मा, अमरेश चौधरी, वीरेन्द्र वर्मा आदि ने योगदान दिया।

