Tuesday, July 15, 2025
बस्तीस्वास्थ्य

रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन एवं इनरव्हील क्लब बस्ती के तत्वावधान में रोडवेज बस्ती में बने ब्रेस्टफीडिंग सेन्टर का हुआ उद्घाटन

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) रोटरी क्लब बस्ती मिड टाउन तथा इनरव्हील क्लब बस्ती के तत्वाधान में रोडवेज बस स्टैंड पर ब्रेस्टफीडिंग सेंटर का उद्घाटन गवर्नर रोटरी क्लब 3120 रोटेरियन के के श्रीवास्तव तथा प्रथम महिला कंचन श्रीवास्तव एवम रोडवेज बस्ती मंडल के अध्यक्ष(ARM) आर०पी०सिंह द्वारा किया गया ।

 

इस अवसर पर मुख्य अतिथि रोटेरियन के के श्रीवास्तव ने कहा अपने शिशु को विशेषकर छह महीनों तक केवल स्तनदूध पिलाना (एक्सक्लूसिव ब्रेस्टफीडिंग) उसके लिए बहुत अच्छा है। यह शिशु का बौद्धिक विकास बेहतर करता है। इसलिए, स्तनपान शिशु को बुद्धिमान भी बना सकता है। बस स्टैंड पर भीड़ भाड़ का माहौल रहता है इस कारण माताओं और बहनों को ब्रेस्टफीडिंग कराने में समस्या होती है।

रोटरी क्लब बस्ती के अध्यक्ष डॉ डी के गुप्ता इनरव्हील क्लब की अध्यक्षा डॉ निधि गुप्ता के कार्यों की सराहना की असिस्टेंट गवर्नर रोटेरियन महेंद्र सिंह ने कहा ब्रेस्टफीडिंग सेंटर बस्ती का पहला ब्रेस्टफीडिंग सेंटर है। रोटरी क्लब सार्वजनिक स्थानों पर इस प्रकार के बेस्ट फीडिंग सेंटर की श्रृंखला बनाएगा।

उन्होंने स्तनपान के बताते हुए कहा कि जिन शिशुओं को जन्म से स्तनपान कराया जाता है उनकी जीवन के पहले वर्ष में बीमार पड़ने की संभावना बहुत कम होती है।स्तनपान से आपके शिशु को निम्नांकित बीमारियों से बचाव में मदद मिल सकती है।

ऐ ०आर०एम० श्री आर० पी०सिंह ने कहा कि बस में यात्रा करने वाली माताओं को शिशु पान के वक़्त बहुत दिक्कतें होती थी यह ब्रेस्ट फीडिंग बूथ उनकी इन दिक्कतों को दूर करने में मद्दद करेगा।

इसी क्रम में बेहिल विकास क्षेत्र बनकटी में चल रहे रोटरी स्वावलंबन केंद्र के लिए सिंगर फैशन मेकर मशीन उपलब्ध कराई गई।  इस मशीन के उपयोग से रोटरी स्वावलंबन केंद्र में पड़ रही 100 से अधिक महिला प्रतिभागी रोजगार की मुख्य धारा से जुड़ेंगे समस्त प्रतिभागियों को 72 घंटे का व्यवसायिक प्रशिक्षण दिया जाएगा।

इस अवसर पर रोटरी क्लब बस्ती के रो डॉ अश्विनी कुमार सिंह , रो राजन गुप्ता, रोटेरियन ऋषभ राज रोटेरियन आशीष श्रीवास्तव रोटेरियन विवेक वर्मा रोटेरियन आनंद गोयल रोटेरियन डॉक्टर एस के त्रिपाठी , रो रामविनय पांडेय ,रोटेरियन दिलीप गुप्ता रोटेरियन विनीत गुप्ता रोडवेज ए आर एम आर पी सिंह अभिनव श्रीवास्तव बृजेश यादव कन्हैया सिंह और इनर व्हील क्लब बस्ती मिडटाउन से सचिव तूलिका अग्रवाल, साधना गोयल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

×