Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल ने किया क्षय रोगियों में पुष्टाहार का वितरण

बस्ती। बुधवार को  राजकीय टी०बी०चिकित्सालय में  रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा  गोद लिये गये 13 क्षय रोगियों को पोषाहार वितरण  जिला क्षयरोग अधिकरी डा. ए.के. मिश्रा की अध्यक्षता में किया गया।

इस अवसर पर डा. प्रियंका  गुप्ता एसएमओ, रोटरी सेन्ट्रल के संरक्षक एवं सचिव एल.के. पाण्डेय, अध्यक्ष  मुनीरुद्दीन अहमद कोषाध्यक्ष कबीश, रोटेरियर आशीष बादवानी, सर्वजीत सिंह जिला कार्यक्रम समन्वयक अखिलेश  कुमार चर्तुवेदी, गौहर अली, जगन्नाथ चौरसिया, बृजेश कुमार यादव, राम मिलन चौधरी, प्रवीन कुमार, मुख्तार आदि लोग उपस्थित रहे।

रोटरी क्लब बस्ती सेन्ट्रल द्वारा अब तक कुल 33 मरीजों को गोद लिया गया है जिसमें 20  उपचारित हो चुके है। जिला क्षय रोग अधिकारी ने  मरीजों को समय से दवा लेने, सावधानी बरतने का सलाह दिया गया।

×