Tuesday, July 15, 2025
जय हो जानता की

लॉक डाउन प्रोटोकाल का उलंघन,रेहड़ीवालों पर आफत,धन्ना सेठ पर बेअसर

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता) पूरे राज्य में कोरोना को देखते हुए लॉक डाउन लगा दिया गया है लेकिन बहुत से ऐसे दबंग है जिनके लिए कोराना गाइडलाइन का कोई महत्व नहीं है और खुलेआम प्रोटोकाल की धज्जियां उड़ रहे है।

मामला वाल्टरगंज थाना क्षेत्र का है जहां बिल्डिंग मटेरियल व्यवसाई लगातार काम कर रहे है और उनपर लॉक डाउन का कोई असर नहीं है। अपने यहां कामगारों के माध्यम से समान की लोडिंग अन लोडिंग लगातार कर है।

आपको बता दे की जरूरी सेवाओं को छोड़ कर सारे कार्यों पर रोक लगी हुई है लेकिन रोक बस ठेला रेहड़ी वालों तक ही सीमित दिख रहा है लोग अंदरखाने सब काम चल रहा है।

×