Saturday, August 30, 2025
संतकबीरनगर

लोक अदालत के बावत तहसीलदारों एवं बैंक प्रतिनिधियों के साथ हुई बैठक

संतकबीरनगर :- (मार्तण्ड प्रभात ) राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली एवं माननीय राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार, माननीय श्री महफूज अली जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण, सन्त कबीर नगर की अगुआई में जनपद के तहसीलदारों एवं बैंक प्रतिनिधियों के साथ बैठक हुई। दिनांक 10-07-2021 को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत के तैयारियों के बावत ली गयी इस बैठक की अध्यक्षता हरिकेश कुमार सचिव/न्यायिक अधिकारी ने की। तहसीलदार खलीलाबाद एस. एस. राय, तहसीलदार धनघटा रत्नेश मिश्रा एवं तहसीलदार मेंहदावल प्रियंका चौधरी एवं नायब तहसीलदार रामसुख शर्मा द्वारा अधिक से अधिक वादों को निस्तारित करने का आश्वासन दिया गया। इसी क्रम में अग्रणी बैंक प्रबंधकों के साथ बैठक की गयी, उनके द्वारा भी अधिक से अधिक मामले चिन्हित करके निस्तारित किये जाने का आश्वासन दिया गया।

नोटिसों के तामिला हेतु विधिक सेवा प्राधिकरण की सहायता पराविधिक स्वयं सेवकों के माध्यम से प्रचार-प्रसार करने के संबंध में चर्चा की गई और पराविधिक स्वयं सेवकों को अपने प्रतिनियुक्ति स्थलों पर प्रचार-प्रसार हेतु पम्पलेट भी प्राधिकरण के तरफ से प्रदान किये गए। इस बैठक में समस्त तहसीलदारों, बैंक प्रतिनिधियों के अलावा पर बैंक प्रतिनिधियों समेत स्वरेंद्र, मनीष, उदयभान, लल्लन, जितेंद्र, सुरेश चंद्र समेत अन्य पराविधिक स्वयं सेवकगण उपस्थिति रहे।