Tuesday, July 15, 2025
राजनीति

लोग पार्टी का दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम बस्ती में प्रारंभ

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) लोग पार्टी उत्तर प्रदेशका 1 जुलाई को अयोध्या से आरंभ हुआ दो दिवसीय प्रवास पूरे उत्तर प्रदेश में होना है ।उसी क्रम में आज 4 जुलाई को बस्ती के अमहट स्थित शिव मंदिर के प्रांगण में प्रारंभ हुआ। जिसमे लोग पार्टी के संगठन महामंत्री व पूर्व 61 लोकसभा प्रत्याशी पंकज दुबे एवं राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र शुक्ला, युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शिव मणि त्रिपाठी के नेतृत्व में हो रहा है।

दो दिवसीय प्रवास कार्यक्रम 1 जुलाई 2021 स्थान श्री राम वल्लभा कुंज जानकी घाट छोटी छावनी श्री अयोध्या धाम से आरंभ हो कर संपूर्ण प्रदेश में होना है।

परम आदरणीय श्री विजय शंकर पांडे राष्ट्रीय अध्यक्ष लोग पार्टी पूर्व सचिव भारत सरकार एवं परम आदरणीय श्री एसएन सिंह प्रदेश अध्यक्ष लोग पार्टी के आवाहन पर एवं राष्ट्रीय सचिवश्री राघवेंद्र शुक्ला की अध्यक्षता में संगठन महामंत्री श्री पंकज दुबे के नेतृत्व में वर्तमान राजनीतिक स्थिति को देखते हुए एक नई स्वच्छ भयमुक्त और ईमानदार राजनीति का प्रयास किया जा रहा है।

प्रदेश संगठन मंत्री श्री पंकज दुबे जी ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि इस समय राजनीत को जनता हेय दृष्टि से देख रही है क्योंकि राजनीतिक पार्टियां राजनीति को सेवा न मानकर इसको कमाई का स्रोत बना लिए हैं । नेताओं के ऊपर से विश्वास उठ गया है जब राजा के ऊपर से प्रजा का विश्वास समाप्त हो जाता है तब हमारी और आपकी जिम्मेदारी वहीं से शुरु हो जाती है।

राष्ट्रीय सचिव राघवेंद्र शुक्ला ने कहा कि हमारे देश में संसाधन की कभी कमी नहीं रही है उसे चलाने वाले लोग बेईमान हो गए हैं इनको बदल कर ही व्यवस्था को सुधारा जा सकता है ।आजादी से अब तक जनता ने कई पार्टियों को सरकार चलाने का अवसर दिया लेकिन यह सभी भ्रष्टाचार के दलदल में फंसते चले गए। जिनको हम लोगों ने अपने योग क्षेम के लिए चुना वह सभी अपने कर्तव्य से हट गए लोगों को उनका हक दिलाने हेतु लोग पार्टी संघर्षरत है।

आइए लोगों के साथ और एक नई राजनीति को स्थापित करने में अपनी अपनी भागीदारी सुनिश्चित कीजिए।

युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष श्री शिव मणि त्रिपाठी नंदन ने कहा प्रदेश के युवाओं का आवाहन करते हुए कहा कि हम सब युवाओं का दायित्व बनता है देश और प्रदेश के उत्थान में लगी लोग पार्टी को अपना अपना पूर्ण समर्थन दें जिससे देश की व्यवस्था को सुधार कर एक नई व्यवस्था का गठन किया जा सके और देश को ईमानदार राजनीति के रास्ते पर ले आया जा सके ।

×