लोहिया भवन में प्रधानमंत्री के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी का आयोजन

अंबेडकर नगर । प्रधानमंत्री के जन्म दिवस के अवसर पर 17 सितंबर से चल रही जनपद अंबेडकर नगर के लोहिया भवन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जीवन और व्यक्तित्व पर आधारित प्रदर्शनी तथा केंद्र सरकार की महत्वपूर्ण नीतियों निर्णय एवं उपलब्धियों तथा जन कल्याणकारी योजनाओं से संबंधित विशेष प्रदर्शनी आज राजकीय इंटर कॉलेज अकबरपुर तथा राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर के छात्र/छात्राओं को विद्यालय के शिक्षकों द्वारा दिखाया गया।
उक्त प्रदर्शनी का आयोजन दिनांक 17 से 23 सितंबर तक लोहिया भवन में किया जा रहा है। छात्र/छात्राओं ने सूचना विभाग द्वारा आयोजित इस चित्र प्रदर्शनी को उन्होने देखकर प्रसन्नता व्यक्त की तथा प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व के बारे में जानकारी प्राप्त की। मौके पर उपस्थित अध्यापको द्वारा छात्र-छात्राओं से अपील किया गया कि इस प्रदर्शनी को देखकर प्रधानमंत्री के व्यक्तित्व एवं कृतित्व से प्रेरणा लें।
इस दौरान मौके पर प्रवक्ता राजकीय बालिका इंटर कॉलेज अकबरपुर से रेनू वर्मा, सुदामा वर्मा तथा सहायक अध्यापक रजनी यादव, उमा चौधरी ,अनिल कुमार उपस्थिति रहे।

