वल्टरगंज चीनी मिल का भुगतान कब तक

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) वाल्टरगंज चीनीमिल पर बकाया भुगतान गन्ना मूल्य वेतन आदि के संबंध में श्री राजपूत करणी सेना के मंडल प्रवक्ता चंद्रेश प्रताप सिंह मुख्यमंत्री जी को लिखा पत्र भेजे गए पत्र में लिखा है कि बस्ती जनपद के गोविन्द नगर चीनी मिल लि०वाल्टरगंज बस्ती पर वर्ष 2016-17,व2017-18 का लगभग 42करोड़50लाख रुपए गन्ना मूल्य व तब से अबतक का वेतन रिटेनर बैठकी बकाया है और चलती हुई चीनी मिल को बिना किसी सूचना नोटिस के बंद कर दिया गया है।
तब से किसान श्रमिक मिल चलाने व बकाया भुगतान के लिए संघर्षरत हैं सरकार व प्रशासन सभी विषय वस्तु स्थिति से वाकिफ हैं फिर भी किसानो श्रमिको की दयनीय दशा पर संवेदनहीन बने हुए हैं जिले के जनप्रतिनिधि भी किसानो श्रमिको की दशा पर गंभीर नहीं है ।
दो वर्षों से कोरोनाकाल से श्रमिकों किसानों की आर्थिक स्थिति और भी खराब हो गई है मिल चलाने के और वेतन गन्ना मूल्य भुगतान कराने के नाम पर केवल हाई स्टेंथ ड्रामा हो रहा है 2018से तथाकथित खरीददार आते हैं कभी राकेश वर्मा कभी विजय मिश्रा कभी बसंत चौधरी कभी कन्हैयालाल शर्मा जितने वर्ष से मिल बंद है उतने में हर वर्ष नये नये खरीददार आते रहे हैं ।
यह खरीददार सीजन सत्र शुरू होने के दो महीने पहले आ जाते हैं माह अगस्त से नवंबर तक ड्रामा चलता है और दिसंबर तक समाप्त हो जाता है।सब ड्रामा गन्ना एलाटमेंट तक चलता है जिले में रोजगार के संसाधन नहीं है किसान श्रमिक अपने बेहाली बदहाली का आंसू बहा रहा है किसानों श्रमिकों का कोई पुरसाहाल नहीं है।भुखो मर रहे हैं श्रमिक किसान।

