वातावरण को विषाणुमुक्त रखने के लिए औषधियों युक्त हवन होते रहना चाहिए-आचार्य देवव्रत

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) उद्योगों से निर्मित उत्पादन पर सामान्य से लेकर विशेष उपभोक्ताओं के स्वास्थ्य निर्भर रहते हैं इसलिए उद्योगों में स्वच्छता व आरोग्यता का विशेष ध्यान रखा जाना चाहिए। इसके लिए उद्योगों में नियमित सैनीटाइजेशन के साथ साथ वातावरण को विषाणुमुक्त रखने के लिए औषधियों युक्त हवन होते रहना चाहिए। ये विचार कोरोना मुक्ति अभियान के अंतर्गत औद्योगिक क्षेत्र प्लास्टिक काम्प्लेक्स बस्ती में यज्ञ कराते हुए अचार्य देवव्रत आर्य ने व्यक्त किए। ओम प्रकाश आर्य प्रधान आर्य समाज नई बजार बस्ती ने कहा कि इस यज्ञ से समाज के हर वर्ग को लाभान्वित करने का लक्ष्य रखा गया है जिससे सर्वे भवन्तु सुखिनः को मूर्त रूप दिया जा सके। आदित्यनारायन गिरि ने बताया कि कल 9जुलाई को रेलवे कॉलोनी में यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसमें रेलवे के पदाधिकारी सपरिवार सम्मिलित होंगे। इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से सत्येन्द्र मिश्र, निखिल सज्जन, राजकुमार, अरविन्द कुमार, अजय कुमार, पिंटू, प्रदीप, अनुज, पवन, नागेन्द्र कुमार शामिल रहे।

