Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

विकास कार्यों के बलबूते भाजपा बनाएगी उत्तर प्रदेश में प्रचंड बहुमत की सरकार – संजय प्रताप जायसवाल

बस्ती । भारतीय जनता पार्टी भाजपा से रुधौली विधानसभा क्षेत्र के विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने शनिवार को कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तथा उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ में विकास कार्य को बढ़ावा मिला है और इसी विकास कार्य के बलबूते 2022 के विधानसभा चुनाव में भाजपा सबसे अधिक सीट जीतकर प्रचंड बहुमत की सरकार बनाने जा रही है इससे विरोधी हताश और निराश हैं।

आज यहां पत्रकारों से बातचीत करते हुए श्री जायसवाल ने कहा है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के नेतृत्व में तेजी से विकास कार्य हुआ है इतना विकास कार्य आज तक किसी भी सरकार में नहीं हुआ था।

नागरिकों का समर्थन भरपूर मिल रहा है। एक प्रश्न का उत्तर देते उन्होंने कहा कि कांग्रेस पार्टी को पहले अपनी जनाधार बढ़ानी चाहिए फिर नारा निकालकर उस पर काम करना चाहिए केवल कहने से कोई काम नहीं हो जाता है उसके लिए पहले जमीन तलाश नहीं होगी तभी कोई काम सही ढंग से हो पायेगा।

सभी पार्टियां चुनाव लड़ रही हैं अभी कुछ पार्टियों द्वारा प्रत्याशी की घोषणा नहीं की गई है लेकिन रुधौली विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी सबसे अधिक मतों से जीत कर रिकॉर्ड कायम करेगी।

×