विधायक संजू देवी की उपस्थिति में हुआ दवाइयों का किट वितरण

अम्बेडकर नगर :- (मार्तण्ड प्रभात) उत्तर प्रदेश सरकार कोविड के तीसरे लहर की संभावना से प्रदेश वासियों को सुरक्षित करने के उद्देश्य से लगातार प्रयास कर रही है चिकित्सा एवम् स्वास्थ्य विभाग द्वारा प्रदेश भर में दवाइयों का किट गांव गांव वितरण करने के क्रम में जनपद अम्बेडकरनगर के टांडा आसोपुर सीएचसी पर मुख्यातिथि के रूप में टांडा विधायक संजू देवी ने प्रतिनिधि श्याम बाबू,जिला चिकित्सा अधिकारी अम्बेडकरनगर श्रीकांत शर्मा,सीएचसी अधीक्षक व अभी कर्मचारियों की उपस्थिति में आशा बहुओं को लोगो तक पहुंचा कर उन्हें जागरूक करने के लिए किट सौंपा।
।सरकार की व्यवस्था के अनुसार गांव गांव बनी निगरानी समिति के द्वारा व्यवस्था देखने के लिए नामित किया गया
।संजू देवी ने बताया कि इस महामारी से निपटने के लिए सरकार पूरी तरह सजग है और हर स्तर की सुविधा लोगो को उपलब्ध कराने के लिए संकल्पित है हम सबको सरकार के द्वारा जारी गाइड लाइन का पालन करने के साथ किसी तरह का आसार दिखने पर सरकारी अस्पतालों में सम्पर्क करने की सलाह दी गई।
।जिला चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि हमारे विभाग के सभी कर्मचारी इस मुहिम को सुदृढ़ रूप से क्रियान्वित करने के लिए पूरी तरह से लगाए गए है हम सब पूरी तरह तरह इस महामारी पर विजय प्राप्त करेंगे इस अवसर पर जयपाल मौर्या,मण्डल अध्यक्ष दान बहादुर यादव,रमेश यादव मौजूद रहे।

