विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस 14 अगस्त को मनाया जाएगा

बस्ती 13 अगस्त 2022 सू0वि0, आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत 11 से 17 अगस्त तक साप्ताहिक कार्यक्रम में शासन के निर्देशानुसार 14 अगस्त को विभाजन विभीषिका स्मृति दिवस का आयोजन राजकीय इण्टर कालेज तथा टाउनक्लब में किया जायेंगा। उक्त जानकारी जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने दी है।
उन्होने बताया कि दोनों कार्यक्रमों में मा. प्रधानमंत्री के भाषण का दिल्ली से सीधा प्रसारण दिखाया जायेंगा। दोनों कार्यक्रमों में चित्र प्रदर्शनी लगायी जायेंगी तथा विभाजन के पश्चात् जनपद बस्ती में आये विस्थापित परिवारों के बुजूर्गो की कहानी उनकी जुबानी तथा उनका सम्मान समारोह सम्पन्न होंगा।
महाविद्यालयों में भी सेमिनार एंव संगोष्ठी का आयोजन किया जायेंगा। उन्होने बताया कि सायंकाल 5.30 बजे शास्त्री चौक से टाउन क्लब तक मौन जुलूस भी निकाला जाएगा तथा टाउन क्लब में अन्य कार्यक्रम संपन्न होंगे।

