वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल (12 जुलाई से 19 जुलाई)

मार्तण्ड प्रभात ज्योतिष :- इस सप्ताह मीठी चीजें खाने की इच्छा, आपके मन में जागृत हो सकती है। जिसे आप पूरा करते भी दिखाई देंगे। परंतु इस दौरान आपको ये बात भूलनी नहीं चाहिए कि, आपकी यही इच्छा आपको लंबे समय की मधुमेह या वज़न बढ़ने की समस्या दे सकती है। ये देखा गया हैं कि आप जीवन में पैसे की अहमियत को नहीं समझते, लेकिन इस सप्ताह आपकी राशि में केतु के प्रभाव के कारण आपको पैसे की अहमियत अच्छे से समझ में आ सकती है।
क्योंकि इस दौरान आपको पैसे की बहुत आवश्यकता होगी, लेकिन आपके पास पर्याप्त धन नहीं होगा। साथ ही इस मामलें में आप किसी करीबी से भी, आर्थिक सहयोग की उम्मीद नहीं कर सकेंगे। इस सप्ताह चूंकि आपके भाई-बहनों के तीसरे भाव का स्वामी अपने ही घर में विराजमान होगा। आपको घर के छोटे सदस्यों से अपने संबंध बेहतर करने में मदद मिलेगी। जिसके कारण आप अपना बड़प्पन दिखाते हुए, अपने परिवार को साथ लेकर चलने का प्रयास करेंगे।
इसके लिए आप समस्त परिवार किसी यात्रा या कही पिकनिक पर, जाने का प्लान भी कर सकते हैं चूंकि मंगल इस अवधि में यात्रा के नवम भाव से गोचर करेगा।। वो जातक जो अपनी रचनात्मक क्षमता को बढ़ाने के लिए, खुद को समय देना चाहते थे, उन्हें इस सप्ताह कार्यस्थल पर कुछ खाली समय मिल सकता है। इस समय में आप टेक्नोलॉजी या सोशल माध्यमों, जैसे-इंटरनेट आदि, की मदद से अपनी योजनाओं में सुधार कर सकते हैं। इस सप्ताह कई ग्रहों की कृपा से उच्च शिक्षा के क्षेत्र में, छात्रों को काफी अच्छे फल प्राप्त होंगे।
इस दौरान आपको किसी अच्छी जगह दाखिले का शुभ समाचार भी प्राप्त हो सकता है। ऐसे में खासतौर से वो छात्र, जो विदेश जाकर पढ़ाई करने का सपना देख रहे हैं, उनका यह सपना इस समय पूरा होने के प्रबल योग बनेंगे।
उपाय- मंगलवार के दिन मंदिर में लाल मसूर का दान करें

