Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

वेब मीडिया एसोसिएशन ने अध्यापकों को किया सम्मानित

बस्ती। मालवीय रोड स्थित कैंप कार्यालय पर 10 परिषदीय विद्यालयों के अध्यापकों को वेब मीडिया एसोसियेशन (रजि.) की ओर से प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

मुख्य अतिथि जिला सहकारी बैंक के चेयरमैन राजेन्द्रनाथ तिवारी ने कहा शिक्षकों के हाथ में प्रलय भी है और निर्माण भी। लेकिन जो अध्यापक वाकई राष्ट्र निर्माण में जुटे हैं वे पूजनीय हैं। उन्होने आवाह्न किया कि देश काल परिस्थितियों के अनुसार नियमों, सिद्धान्तों में परिवर्तन होते रहते हैं।

जो लोग नवाचार अपनाते हैं वे ऐतिहासिक परिवर्तन के असल शिल्पी हैं। कार्यक्रम संयोजक अशोक श्रीवास्तव ने कहा शिक्षक और पत्रकारों के कंधों पर राष्ट्र निर्माण की जिम्मेदारी है। यदि ये काम के प्रति इमानदार नही हैं तो विकृतियां स्वाभाविक हैं। सम्मानित होने वालों में प्रमुख रूप गौर विकास क्षेत्र के मुसहा प्रथम इंग्लिश मीडियम मॉडल स्कूल के प्रधानाध्यापक रामसजन यादव, परसा जागीर मंपोजिट विद्यालय के प्रधानाध्यापक डा. शिवप्रसाद, ढोरिका प्रा. विद्यालय के विजय प्रताव वर्मा, गनेशपुर विद्यालय के ओमप्रकाश, अनिल वर्मा, डमरूआ जंगल के हरिओम आदि शामिल रहे।

×