Saturday, August 30, 2025
बस्ती

वैज्ञानिक कॉल गणना पर आधारित है भारतीय नववर्ष_धीरज

बस्ती/हरैया :- (मार्तंड प्रभात ) भारतीय नववर्ष संवत् 2079 चैत्र प्रतिपदा के अवसर पर श्रीराम शाखा, रामलीला नगर, हर्रैया में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया।

इस अवसर पर मुख्य वक्ता राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के जिला प्रचारक धीरज जी ने कहा कि भारतीय नव वर्ष वैज्ञानिक कॉल गणना पर आधारित है। नगर संघ चालक रामतीरथ चौरसिया ने सर्वप्रथम भारत माता, आद्य सर संघचालक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार तथा द्वितीय सर संघचालक माधवराव सदाशिवराव गोलवलकर के चित्र पर श्रद्धा पूर्वक पुष्प अर्पित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

 

मुख्य वक्ता ने कहा कि चैत्र प्रतिपदा का दिन भारतीय जीवन और संस्कृति में अत्यंत पुनीत और महत्वपूर्ण है। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के संस्थापक डॉ केशव बलिराम हेडगेवार का जन्म भी आज के दिन ही हुआ था। ब्रह्मा जी ने सृष्टि की रचना भी आज के दिन की थी। स्वामी दयानंद सरस्वती ने आर्य समाज की स्थापना आज के ही दिन किया था। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ बिना रुके , बिना थके निरंतर धर्म, समाज, संस्कृति तथा भारत माता को परम वैभव पर पहुंचाने के लिए कार्यरत है।

जिला शारीरिक प्रमुख प्रमोद पांडेय ने कहा कि नवरात्र का प्रारंभ शक्ति की उपासना के लिए है। भगवान राम का राज्याभिषेक चैत्र प्रतिपदा को ही हुआ था।

भारत के सभी राज्यों नववर्ष को गुड़ी पड़वा, चेटीचंड, कश्मीर में नवरेह आदि अनेक रूप में जाना एवं मनाया जाता है।

राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हिन्दू समाज को संगठित करने, उसमें आत्मविश्वास और स्वाभिमान जाग्रत करने तथा राष्ट्र को सर्वोच्च स्थान पर स्थापित करने के लिए साधनारत है ।

कार्यक्रम में संतोष केसरवानी , गणेश जी, प्रदीप, भगवान जी, राजेश, आनंद जी,रवि के साथ बड़ी संख्या में स्वयंसेवक, संभ्रांत नागरिक तथा बहनें उपस्थित रहीं।