शांबिका हॉस्पिटल में आयोजित हुआ निःशुल्क नेत्र परीक्षण शिविर,निःशुल्क इलाज के लिए 7 मरीज चिन्हित

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) शांबिका हॉस्पिटल कुसौरा बाजार होंडा एजेंसी के सामने कल दिनाक 20.11.2021 को नेत्र परीक्षण शिविर का आयोजन किया गया।जिसमें 40 मरीजों का परीक्षण किया गया और मरीजों को दवा निशुल्क वितरित की गई।
इसके अतिरिक्त इस दौरान सात ऑपरेशन चिन्हित किए गए जिसमें समलबाई मोतियायाबिंद और नाखूनों के ऑपरेशन है इन सभी ऑपरेशन को सांविका हॉस्पिटल द्वारा मुफ्त कराया जाएगा।
इसके बात की जानकारी हॉस्पिटल के प्रबांधक अपूर्व शुक्ला ने दी।शिविर में drx अभिषेक यादव,शेर मोहम्मद,राजा राम, डॉ एसके विश्वास, एसके मिश्र,कनक श्रीवास्तव और डॉ आर सी श्रीवास्तव, डॉ अहमद अली ने सहभागिता की।
इस शिविर का उद्घाटन राणा दिनेश सिंह द्वारा किया गया।

