शरदकालीन गन्ना बुवाई से किसान पा सकते हैं बेहतर उपजःप्रधान प्रबंधक

बस्ती।(संवाददाता) चीनी मिल मुण्डेरवा के प्रधान प्रबंधक ब्रजेंद्र द्विवेदी ने कार्यदायी संस्था लिनिंग सिक्यूरिटी सर्विस के सुपरवाइजरों को संबोधित करते हुए कहा कि शरदकालीन गन्ना की बुवाई कर किसान बेहतर उपज प्राप्त कर सकते हैं।इसके लिए उन्हें प्रेरित करना होगा।
बुआई के लिए प्लान करने के साथ ही किसानों को यह बताना होगा कि बुवाई के एक दिन पूर्व ही नाली बनाने से लेकर सभी तैयारी पूरी कर लें। जिससे की बुवाई के दिन कार्य आसान हो जाएगा। अगर एक बार किसान शरदकालीन गन्ने की बुवाई कर लिया तो उसे पुनःकहने की जरूरत नहीं पड़ेगी।
मुख्य गन्ना प्रबंधक कुलदीप द्विवेदी ने कहा कि खेती में प्रयुक्त होने वाली सभी उपकरण, कीटनाशक समेत अन्य सामग्री मिल द्वारा अनुदान पर दिया जा रहा है। जिसका अधिक से अधिक किसानों को लाभ दिलाएं।
एमडी अंजुल मिश्र ने कहा कि गन्ना बुवाई के निर्धारित परिक्षेत्र का लक्ष्य पूरा करने वाले कर्मियों को पुरस्कृत किया जाएगा। डेढ़ हजार हेक्टेयर में गन्ना बुवाई का लक्ष्य हर हाल में पुरा करना है। गन्ना सलाहकार एसपी मिश्र ने कहा कि हमारे फील्ड कर्मियों को किसानों के साथ बेहतर रिश्ते बनाकर एक विश्वास पैदा करने की जरूरत है।
गन्ने के नर्सरी तैयार करने से लेकर उसकी बुवाई तक में किसानों को तकनीकी जानकारी उपलब्ध कराने समेत अन्य निर्देशित कार्यों को पूरा करने की जिम्मेदारी उठानी होगी। वरिष्ठ गन्ना प्रबंधक एनपी वर्मा ने सुपरवाइजरों को निर्धारित बुवाई लक्ष्य को पूरा करने के लिए तत्काल प्रभाव से जुट जाने के लिए निर्देशित किया।
बैठक में इस दौरान सहायक गन्ना प्रबंधक नरेंद्र मिश्र,नरेंद्र प्रताप सिंह,गन्ना विकास अधिकारी केएम पाण्डेय,शेष नाथ राय प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

