Saturday, August 30, 2025
बस्ती

शिक्षकों ने विद्यालय, बीआरसी केन्द्रों पर बैठक कर बनाया 27 के धरने की रणनीति

बस्ती (MArtF PRABhAt) पुरानी पेंशन नीति बहाली, शिक्षा मित्र और अनुदेशकों को शिक्षक बनाने, रसोईयों के विनयमितीकरण, मृतक आश्रित पाल्यों की योग्यतानुसार नियुक्ति, पूर्व से नियुक्त कर्मचारियोें को पदोन्नित किये जाने, सहित 7 वां वेतन एवं विभिन्न बकाया भुगतान की मांग को लेकर राष्ट्रीय एवं प्रान्तीय नेतृत्व के आवाहन पर आगामी दिसम्बर को जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर आयोजित धरने की सफलता के लिये संघ पदाधिकारियोें ने विद्यालयों के भ्रमण के बाद सभी 14 बीआरसी और नगर क्षेत्र में शिक्षकों से सम्पर्क कर संवाद बनाया। आवाहन किया कि अपने अधिकारों के लिये धरने में उपस्थिति सुनिश्चित करें।

उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक षिक्षक संघ जिलाध्यक्ष उदयशंकर शुक्ल ने यह जानकारी देते हुये बताया कि आगामी 27 दिसम्बर को जनपद के सभी परिषदीय विद्यालय बंद रहेंगे और जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी कार्यालय पर धरना दिया जायेगा। धरने में शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक, रसोईया और चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी भयमुक्त होकर हिस्सा ले।

उन्होने बताया कि धरने की सफलता के लिये संघ के जिला मंत्री राघवेन्द्र सिंह ने साऊंघाट,रूधौली में शशिकान्त धर दूबे,

रामनगर-इन्द्रसेन मिश्र, सल्टौआ गोपालपुर में रामभरत वर्मा, विजय प्रकाश चौधरी, बब्बन पाण्डेय, बस्ती सदर में शैल शुक्ल, सरिता पाण्डेय, विजय प्रताप वर्मा, कृष्ण बहादुर पाल, बनकटी में अभय सिंह यादव, कुदरहा में चन्द्रभान चौरसिया, आनन्द दूबे, ओम प्रकाश पाण्डेय, बहादुरपुर में रीता शुक्ला, राधेश्याम मिश्र,

कप्तानगंज- अखिलेश मिश्र, हर्रैया में सन्तोष शुक्ल, रबीश मिश्रा, विवेककान्त पाण्डेय।
दुबौलिया- दिवाकर सिंह, महेश कुमार, त्रिलोकीनाथ,
विक्रमजोत- सन्तोष शुक्ल, नरेन्द्र पाण्डेय, रजनीश मिश्र, मुक्तिनाथ वर्मा।
परशुरामपुर- सतीश शंकर शुक्ल, देवेन्द्र वर्मा, गौर में राजकुमार सिंह, विनोद यादव और
नगर क्षेत्र में आनन्द सिंह, फैजान अहमद आदि ने परिषदीय विद्यालयों में सघन भ्रमण के बाद बीआरसी केन्द्रोें पर बैठक कर उन्हें 27 दिसम्बर को आयोजित धरना प्रदर्शन की जानकारी दी। आवाहन किया कि अधिकारों को हासिल करने के लिये लोग अपनी उपस्थिति सुनिश्चित करें।