Tuesday, July 15, 2025
बस्ती

शिक्षक नेताओं ने नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी का स्वागत किया

बस्ती। सोमवार को उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक शिक्षक संघ ब्लॉक इकाई बस्ती सदर के एक प्रतिनिधिमंडल ब्लॉक अध्यक्ष शैल शुक्ला के नेतृत्व में नवागत खण्ड शिक्षा अधिकारी विनोद कुमार त्रिपाठी से मुलाकात कर उनका स्वागत किया।

   शिक्षक नेताओं ने खण्ड शिक्षा अधिकारी से ब्लॉक में समस्याओं के बारे में बिंदुवार चर्चा किया। उन्होंने प्रतिनिधि मण्डल को आश्वासन दिया कि उनके कार्यकाल में सभी समस्याओं को दूर करने का प्रयास किया जाएगा । खण्ड शिक्षा अधिकारी ने कहा कि विभाग व संगठन आपस में बेहतर समन्वय बनाकर शिक्षण व्यवस्था पर जोर दें जिससे बेहतर शिक्षा का माहौल बने और बस्ती सदर ब्लॉक शासन की मंशा अनुरूप शीघ्र ही निपुण ब्लॉक बने।

वार्ता के दौरान ब्लॉक के मंत्री विजय प्रताप वर्मा जी, वरिष्ठ पदाधिकारी कृष्ण बहादुर पाल जी, कृष्ण कुमार जी,कोषाध्यक्ष कन्हैया लाल भारती जी, राघवेंद्र पाण्डेय जी, सचिन शुक्ला आदि उपस्थित रहे ।

×