शिक्षा से ही दूर होगी विषमता, गरीबी- जितेन्द्र कुमार

बस्ती। रविवार को बस्ती सदर विकास खण्ड के अम्बेडकर पार्क संसारपुर में डा. अम्बेडकर भगवान बुद्ध सामाजिक विकास मिशन समिति की बैठक अध्यक्ष जितेन्द्र कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक में जितेन्द्र कुमार ने कहा कि बाबा साहब ने शिक्षित बनो, संघर्ष करो का जो नारा दिया था वे सवाल अभी ज्योें के त्यों है।
कहा कि शीघ्र ही समिति की ओर से डा. भीमराव अम्बेडकर शैक्षणिक संस्थान खोले जायेंगे। शिक्षा से ही विषमता, गरीबी दूर होगी। कार्यक्रम में इसका प्रतीकात्मक भूमि पूजन किये जाने के साथ ही सदस्यों में परिचय पत्र का वितरण किया गया।
मुख्य अतिथि डा. विनोद ने कहा कि शिक्षा ही वह हथियार है जिससे समस्याओं का हल निकलेगा, कहा कि एक रोटी कम खाईये किन्तु अपने बच्चों को शिक्षित अवश्य करें।
इस अवसर पर दयानिधि आनन्द, जवाहिरलाल करमबीर, नरेन्द्र कुमार, रामयज्ञ, आर.के. गौतम, कृष्णावती देवी, शकुन्तला देवी, अन्नू देवी, गीता देवी, सिताबा देवी, हितलाल, भगवानदीन, रामदीन, पवन, शान्ती देवी, अरूण, मनोज, विकास, नादिर मुमताज, इम्तियाज अली, जाविर, सौरभ गौतम, सुनैना देवी, हृदयराम, अजय, शिवम, इन्द्रजीत आदि उपस्थित रहे।

