Tuesday, July 15, 2025
बस्ती मंडल

संकट के समय समाज के साथ खड़े रहे संघ के  कार्यकर्ता:- प्रांत प्रचारक

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात संवाददाता ) संकट का वह काल देख कर जहां हर व्यक्ति भयभीत और विचलित होकर अपनों से ही दूरी बनाता था। वहीं संघ का कार्यकर्ता समाज के साथ हर बिंदु पर सहयोग के लिए खड़ा रहा । इस भीषण मानवीय त्रासदी कोविड-19 में पीड़ितों के लिए जहां परिजनों ने हाथ खड़ा कर दिया ।वहीं राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का हर कार्यकर्ता ,नर सेवा नारायण सेवा का निहितार्थ पूर्ण करते हुए समाज के लिए तैयार खड़ा रहा।

हर कार्यकर्ता समाज को सजग कर अनवरत जागृत करा रहे हैं। पीड़ित असहाय परिवारों के लिए भोजन आवश्यक दवाएं व वस्त्र आदि का वितरण कर कार्यकर्ताओं ने सहयोग प्रदान किया।

इस कार्यक्रम में लगे वाह जूझ रहे सरकारी अधिकारियों वह कर्मचारियों को संघ सम्मानित करता है । वैक्सीनेशन के लिए समाज के विधर्मियों द्वारा जहां नकारात्मक अफवाहें फैलाई गई, वहीं संघ के कार्यकर्ताओं ने खुद पर प्रयोग कर समाज में जन जागरण का काम किया । इस मानवीय आपदा में संघर्षरत बहुत से हमारे अपने जो हमें छोड़ कर चले गए । हम उन परिवारों की चिंता कर रहे हैं । सरकार की कल्याणकारी योजनाओं का लाभ दिलाने के लिए संघ का हर कार्यकर्ता प्रयत्नशील है।

उक्त बातें गोरक्ष प्रांत के प्रांत प्रचारक सुभाष ने राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सेवा भारती बस्ती के आयोजित कार्यक्रम सरस्वती विद्या मंदिर रामबाग में कही। उन्होंने कार्यक्रम में आए सभी का आह्वान किया कि हम एक सुंदर भारत का निर्माण करें।

इस अवसर पर गोरक्षा प्रांत के सह प्रांत प्रचारक अजय कुमार ,विभाग संघचालक नरेंद्र भाटिया विभाग प्रचारक लालजी भाई ,विभाग कार्यवाह कुंवर नागेंद्र प्रताप सिंह, जिला कार्यवाह आशीष ,,सह जिला कार्यवाह श्री राम धर्म जागरण प्रमुख भवानी प्रसाद शुक्ला, विभाग सामाजिक समरसता संयोजक सुभाष शुक्ला, विभाग ग्राम विकास संयोजक विष्णु, जिला ग्राम विकास संयोजक राजेंद्र सिंह, जिला पर्यावरण संयोजक अरुण कुमार, जिला सामाजिक समरसता संयोजक शंभू नाथ चौधरी सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे। इस अवसर पर कोविड-19 में कवरेज कर रहे पत्रकारों को अंग वस्त्र भेंट कर सम्मानित किया गया।

×