संचारी रोग को लेकर निगरानी समिति की हुई बैठक

बस्ती :-(मार्तण्ड प्रभात) नगर पंचायत बभनान में विशेष निगरानी समिति की बैठक हुई संचारी रोग प्रभारी निशा सक्सेना व नगर पंचायत बभनान अधिशाषी अधिकारी रमेश गुप्ता ने सभासदों के साथ कोविड-19 के वैक्सीनेशन और साफ सफाई को लेकर बैठक कर सफाई व्यवस्था की चर्चा की जिसमें सफाई कर्मियों से नाली सफाई दवा छिड़काव को लेकर हुई बैठक जिससे कोरोना महामारी से बचाव किया जा सके।
जिसमे सभासदगण राधेश्याम कमलापुरी, प्रतिनिधि राजू सोनी, अभिषेक तिवारी, सुनील कसौधन व नगर पंचायत कर्मचारीगण आदि लोग रहे।

