संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों ने राष्ट्रपति को भेजा छह सूत्रीय ज्ञापन

बस्ती। 24जून । सेना के भर्ती को लेकर बनी अग्निपथ योजना रद्द करो, बस्ती के गन्ना किसानों का बकाया भुगतान सहित छह सूत्रीय मांग को लेकर संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठनों उप्र खेत मजदूर यूनियन व किसान सभा के पदाधिकारियों ने जिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को प्रेषित किया।
किसान सभा के उपाध्यक्ष सुरेंदर मोहन शर्मा ने बताया कि संयुक्त किसान मोर्चा की केंद्रीय कमेटी ने किसान ,युवा विरोधी अग्नि पथ योजना को रद्द करो सहित छह सूत्रीय मांगों को लेकर 24 जून को एक दिवसीय धरना प्रदर्शन करने का देश व्यापी आवाहन किया था ।
जिसके क्रम में बस्ती के संयुक्त किसान मोर्चा के घटक संगठन किसान सभा व खेएमयू के जिला कमेटी के पदाधिकारी जिलाधकारी कार्यालय पर इकट्ठा हुए व प्रशासनिक अधिकारी को छह सूत्रीय मांगपत्र सौंपा।
छ सूत्रीय मांग
ज्ञापन में अग्निपथ योजना रद्द किया जाय।
एमएसपी की कानूनी गारंटी हेतु कमेटी गठित की जाए।
,लखीमपुर खीरी कांड के खड़यंत्र कर्ता केंद्रीय गृह राज्यमंत्री को बर्खास्त किया जाय।
बस्ती जनपद के किसानों का गन्ना मूल्य बकाया भुगतान किया जय।
सहित देश की सुरक्षा व प्रभुता के साथ खिलवाड़ बंद करो,
सेना में रिक्त स्थानों पर स्थायी भर्ती तत्काल प्रारंभ करो शामिल है।
ज्ञापन देने वालो में कामरेड के के तिवारी, कामरेड अशर्फीलाल,सुरेंद्र मोहन शर्मा, नरसिंह भारद्वाज ,शिव चरण निषाद आदि शामिल रहे।

