सपा विधायकों ने डीएम को सौंपा ज्ञापन, निष्पक्ष विधान परिषद चुनाव कराने की मांग

बस्ती :-(मार्तंड प्रभात) समाजवादी पार्टी जिलाध्यक्ष एवं बस्ती सदर विधायक महेन्द्रनाथ यादव के नेतृत्व में पार्टी विधायकों, पदाधिकारियों ने शुक्रवार को जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मांग किया कि विधान परिषद के चुनाव निष्पक्षता से कराये जांय ।
डीएम सौम्या अग्रवाल को सौंपे ज्ञापन में कहा गया है कि विधानपरिषद के चुनाव में सत्तारूढ दल के विधायक, ब्लाक प्रमुख एवं उनके प्रतिनिधियों द्वारा ग्राम प्रधान, क्षेत्र पंचायत सदस्य सहित अन्य मतदाताओं को भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में जबरदस्ती मतदान के लिये दबाव बनाया जा रहा है।
मतदाताओं को फर्जी मुकदमों में फंसाने की धमकी दी जा रही है। ऐसी स्थिति में निष्पक्ष चुनाव संभव नहीं है। मांग किया कि प्रशासन निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु ऐसे लोगों पर कार्यवाही करे जो मतदाताओं को धमकिया दे रहे हैं। यदि कानून व्यवस्था की स्थिति बिगडी तो जिम्मेदारी शासन- प्रशासन की होगी।
जिलाधिकारी को ज्ञापन देने वालों में रूधौली विधायक राजेन्द्र प्रसाद चौधरी, कप्तानगंज विधायक कविन्द्र चौधरी अतुल, महादेवा विधायक दूधराम शामिल रहे।

