Saturday, August 30, 2025
बस्ती

समाजवादी छात्रसभा मना रही है जागरूकता सप्ताह

 

बस्ती :- समाजवादी छात्रसभा के प्रदेश अध्यक्ष दिग्विजयसिंह देव के निर्देश पर चल रहे समाजवादी छात्र जागरूकता सप्ताह के तीसरे दिन युवा जागरण साईकल यात्रा का आयोजन किया गया।
समाजवादी छात्रसभा के जिलाध्यक्ष अनमोल श्रीवास्तव ‘स्वपनिल’ के नेतृत्व में सैकड़ों युवाओं ने साईकल यात्रा निकाला कप्तानगंज बाजार से वायरलेस चौराहे से कप्तानगंज गांव तक निकाली गई यात्रा।

जिसमे छात्रसभा प्रभारी बस्ती अनुराग गगन ,अभिषेक चौधरी, रवि चौधरी,सूरज श्रीवास्तव, रितिक श्रीवास्तव,राहुल सिंह,अंकुर सिंह,साहिल चौधरी आदि मौजूद रहे