सम्पूर्ण समाधान दिवस में विधायक संजय प्रताप ने सुनी समस्या, कराया समाधान

बस्ती :- सम्पूर्ण समाधान दिवस तहसील रूधौली में सम्पन्न हुआ, जिसमें कुुल 65 शिकायते प्राप्त हुयी। इसमें से 06 का मौके पर निस्तारण किया गया। अवशेष 59 शिकायते संबंधित विभागीय अधिकारियों को एक सप्ताह के भीतर निस्तारित करने का निर्देश दिया गया।
विधायक संजय प्रताप जायसवाल ने शनिवार को रूधौली एवं भानपुर तहसील सभागार में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में हिस्सा लिया। रूधौली में समाधान दिवस में कुल 65 मामले सामने आये। पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी रूधौली आनन्द सिंह श्रीनेत्र एवं तहसीलदार प्रमोद कुमार ने समस्याओं को सुना। इसी क्रम में भानपुर में कुल 60 मामले आये जिसमें 13 का मौके पर निस्तारित किया गया।
समाधान की उम्मीद मंें आवेदन लेकर आये कुछ फरियादियों से विधायक संजय ने स्वयं वार्ता की और सम्बंधित अधिकारियो को निर्देश दिया कि प्राथमिकता के स्तर पर उनकी समस्याओं का समाधान कराया जाय। विधायक संजय ने कहा कि फरियादियोें को बार-बार दौड़ना न पड़े और यदि तत्काल समाधान न हो पाये तो लिये गये निर्णय, कार्यवाही की सूचना उनके मोबाइल नम्बर पर दिया जाय।
विधायक संजय प्रताप ने अधिकारियों से कहा कि अनेक मामलों में त्वरित कार्यवाही न होने के कारण लोगों को दौड़ना पड़ रहा है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने स्पष्ट निर्देश दिया है कि लोगों की समस्याओं को सुनकर विभागीय अधिकारी स्थानीय स्तर पर उनकी समस्याओं का निराकरण करायें। कहा कि लोगों को महसूस होना चाहिये कि समाधान दिवस में उनकी समस्याओं का प्रभावी निस्तरण हुआ।
तहसील दिवस में राजस्व की 27, पुलिस की 03, विद्युत की 07, नगर पंचायत तथा पूर्ति निरीक्षक का 5-5, स्वास्थ्य की 02, आबकारी, पीडब्लूडी तथा पंचायती राज, की 1-1 तथा विकास विभाग की 13 शिकायते प्राप्त हुयी।
तहसील दिवस में विधायक संजय प्रताप जायसवाल, पुलिस अधीक्षक आशीष श्रीवास्तव, उप जिलाधिकारी आनन्द श्रीनेत, तहसीलदार प्रमोद कुमार ने लोगों की शिकातये सुना। तहसील दिवस में उप निदेशक कृषि राम बचन राम, डॉ0 राजेश कुमार, प्रेम चन्द्र प्रजापति, संदीप वर्मा तथा विभागीय अधिकारीगण उपस्थित रहें।
सूचना विभाग के अब्दुल तथा जगदीश ने निःशुल्क साहित्य का वितरण किया। स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा कोविड का टीका लगाया गया।

