सरकारी अस्पतालों को मजबूत करने में स्वास्थ्य महकमा साबित हो रहा है फिसड्डी

अंबेडकर नगर।(आलोक सिंह) जिले में कई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में एक्सरे की सुविधा ठप पढ़ने से मरीज निजी अस्पतालों में इलाज करवाने को मजबूर है। सूचना मिलने पर mpn लाइव टीम ने पड़ताल शुरू की तो हकीकत उजागर हुई।
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी मे पिछले 2 महीनों से एक्स रे फिल्म की मौजूदगी नहीं होने से एक्सरे होना बंद हो गया है। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ मार्कंडेय ने बताया कि पिछले 2 महीनों से एक्स रे फिल्म की डिमांड की जा रही है लेकिन अभी तक अस्पताल को नही मुहैया नहीं हो पाई है जिसकी वजह से मरीजों को बाहर एक्सरे करवाने के लिए भेजना पड़ता है।
यह हाल बसखारी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र का है, वही जहांगीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र इससे दो कदम आगे हैं। यहां पर पिछले 6 महीने से एक्स-रे की मशीन खराब है। एक्स रे मशीन को ठीक करवाने में जिले के स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कोई दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। जानकारों की माने तो निजी अस्पतालों को फायदा पहुंचाने के लिए ऐसा किया जा रहा है ।
जहां हम लोग सरकार द्वारा दी जा रही स्वास्थ्य सुविधाओं से महरूम होते जा रहे हैं वही स्वास्थ्य महकमा निजी अस्पतालों को मालामाल करने में जुटा हुआ है सूत्रों की माने तो इन अस्पतालों से जिले के आला अधिकारियों को हर माह एक मोटी रकम मुहैया कराई जाती है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक जो प्राइवेट संस्थान उच्चाधिकारियों को मोटी रकम मुहैया नहीं कराते उनके यहां छापा मारकर परेशान किया जाता है इतना ही नहीं इसकी जानकारी मीडिया को भी नहीं दी जाती और मामला अंदर खाने में ही सेटल हो जाता है ।
जहांगीरगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के प्रभारी डॉ उदय चंद्र ने बताया कई बार इस बाबत शिकायत की गई है लेकिन एक्स रे की मशीन अभी तक सही नहीं हो पाई है जिसकी वजह से अस्पताल में एक्सरे की सुविधा उपलब्ध नहीं है। रही सही कसर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियाव ने पूरी कर दी यहां भी मशीन खराब है और टेक्नीशियन भी नहीं है। ऐसे में सरकार की योजनाएं अंबेडकरनगर में धराशाई हो चुकी है।
कहां नहीं हो रहा है एक्स रे
. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बसखारी
. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जहांगीरगंज
. सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भियाव
क्या कहते हैं मुख्य चिकित्सा अधिकारी
अंबेडकर नगर जिले के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ श्रीकांत शर्मा ने बताया कि एक्सप्रेस फिल्म के खत्म होने की जानकारी मिली है एक-दो दिन में उपलब्ध करा दी जाएगी लेकिन एक्सरे मशीन की खराबी के बाबत कोई स्पष्ट जवाब नहीं दे पाए।

