Wednesday, July 16, 2025
उत्तर प्रदेशबस्ती

सर्पदंश से हुई मौत पर परिवार वालों को मिलेगी 4 लाख की अहेतुक सहायता-

सर्पदंश से होने वाली मौतों रोकने के लिए स्वास्थ्य केन्द्रों पर हों सभी इंतेजाम-जिलाधिकारी

बारिश के मौसम में सर्पदंश की घटनाओं के बढ़ने की आशंका के लिए सतर्कता जरूरी-


बस्ती 06 जुलाई 2022 सू0वि0, जिलाधिकारी श्रीमती प्रियंका निरंजन ने बताया है कि बारिश के मौसम में जहरीले सांप-बिच्छुओं की चपेट में आकर हर साल अनेक पीड़ितों की मृत्यु हो जाती हैं। ऐसे में लोगों को बचाने और मृत लोगों के परिजनों को सहायता मुहैया करायी जायेंगी।
उन्होने बताया कि बारिश के मौसम में हर साल दूरदराज और जंगली इलाकों में सर्पदंश के मामलों में बढ़ोत्तरी हो जाती है। कई बार लोगों को समय से उचित उपचार नहीं मिल पाता, जिससे असमय ही लोगों की मौत तक हो जाती है। इसी के मद्देजनर जिलाधिकारी ने पूरे जनपद में सर्पदंश से होने वाली मौतों को गंभीरता से लेते हुए समय रहते उसके बंदोबस्त करने के निर्देश दिए हैं। जिलाधिकारी ने यह भी बताया कि यदि किसी की मृत्यु सर्पदंश से होती है तो उसे 4 लाख की अहेतुक सहायता दी जायेगी।
जिलाधिकारी ने आदेश जारी कर सभी सीएचसी स्तर पर एंटी स्नैक वेनम की उपलब्धता बनाए रखने को कहा है। साथ ही सर्पदंश से प्रभावित होने वालों को समय से अस्पताल पहुंचाने के लिए एंबुलेंस की भी व्यवस्था कराने को निर्देशित किया है। साथ ही चिकित्सा अधिकारियों को इस स्थिति से निपटने के लिए आवश्यक प्रशिक्षित किया जाए व मुख्य चिकित्सा अधिकारी अपने स्तर से इसकी समीक्षा करते रहें।

सात दिन में मिले पीड़ित परिवारों को अहेतुक सहायता-
जिलाधिकारी ने सभी उपजिलाधिकारियों को सर्पदंश से होने वाली मृत्यु के मामलों में पीड़ित परिवारों को सात दिन के अंदर अहेतुक सहायता उपलब्ध कराने के निर्देश दिए हैं। अपने आदेश में उन्होंने कहा है कि मृतक का पंचनामा कराकर पोस्टमार्टम कराया जाए। प्रत्येक दशा में सर्पदंश से होने वाली मौतों के बाद प्रभावित परिवारों को सात दिन के अंदर अहेतुक सहायता उपलब्ध कराई जाए।

पीड़ित सहायता के लिए अपने क्षेत्र के लेखपाल, उपजिलाधिकारी या जिलाधिकारी कार्यालय में संपर्क कर सकते है। उन्होंने यह भी कहा कि झाड़-फूंक के चक्कर में समय बर्बाद न करें बल्कि प्रभावित व्यक्ति को जल्द से जल्द अस्पताल लेकर जाएं।

×