ससुर के हत्यारे दामाद, बेटी व साथी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

बस्ती :- (मार्तण्ड प्रभात) सोनहा थाना क्षेत्र के करौता उर्फ करनपुर गांव निवासी बलिराम निषाद के हत्या के मामले में पुलिस ने हत्यारोपितों के साथ हत्या में शामिल हथियार, शर्ट व सिम कार्ड के साथ सोमवार को दो स्थानों से तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया।
रिश्ते को शर्मशार कर जमीन हड़पने के लिए दामाद ने दोस्त व पत्नी के साथ मिलकर ससुर की हत्या की साजिश सोमवार रात को रची थी। घटना के 72 घण्टे के अन्दर खुलासा करते हुए प्रभारी निरीक्षक राम कृष्ण मिश्र ने बताया कि मृतक के भाई पतिराम निषाद के शक पर दामाद अरविन्द निषाद निवासी पठान टोला थाना पुरानी बस्ती को शुक्रवार की सुबह 5 बजे थाना क्षेत्र के दुबौली से गिरफ्तार किया गया।
जिसके पास से घटना के समय प्रयुक्त सिम कार्ड बरामद किया गया। पूछताछ में अरविन्द ने बताया कि उसकी पत्नी ने संम्पत्ति की मांग कुछ दिन पहले ससुर से की थी। जिसपर मृतक बलिराम ने मना कर दिया था। बताया कि सोमवार को रेनू के मामा के लड़की की शादी थी शादी में उसने जिद करके उसे भी बुलाया था। उसके साथ उसका साथी राहुल पुत्र इन्द्रदेव निवासी पठान टोला थाना पुरानी बस्ती भी आया था। रात 2:30 बजे उसका ससुर बलिदान जब घर के लिए निकला तो दोनों पीछा किया व सुनसान जगह देखकर खैरा गांव के समीप नहर पुलिया के पास चलती गाड़ी पर ही बलिराम को पत्थर मार दिया।
जिसपर वह सड़क के किनारे गिर गया दोनों ने गिरते ही धारदार बाँके से सिर पर वार कर दिया व हथियार को घटनास्थल के पास ही सड़क किनारे गड्ढे में फेंक दिया। दोनों मौके से फरार हो गए। उसने बताया कि इस घटना में शामिल पत्नी रेनू व साथी राहुल बस्ती से बाहर निकलने की फिराक में हैं। पुलिस ने सुबह 9 बजे उन दोनों को भी गिरफ्तार कर लिया।

