Wednesday, July 16, 2025
बस्ती

साथी हाथ बढ़ाना टीम ने जरूरतमंदों में बाटा लाई, गट्टा, मिठाई, मोमबत्ती

बस्ती, 23 अक्टूबर। समाजसेवा के क्षेत्र में अग्रणी संस्था साथी हाथ बढ़ाना की ओर से संयोजक राजकुमार पाण्डेय के आवाह्न पर कटरा स्थित सांई मन्दिर के सामने धनतेरस के अवसर पर जरूरतमंदों में लाई, गट्टा, मोमबत्ती, मिठाई व अन्य सामान वितरित किये गये। संरक्षक एलके पाण्डेय एवं सुबाष पाण्डेय ने कहा पर्व की खुशियों को अपनी क्षमतानुसार जरूरतमंदों में साझा करनी चाहिये।

सभी के प्रयास से आर्थिक रूप से कमजोर परिवार को क्षण भर की खुशी का अहसास करा पायें तो इसमें असीम आनंद मिलता है। राजकुमार पाण्डेय ने कहा साथी हाथ बढ़ाना सामाजिक सरोकारों को मजबूत करने की दिशा में तरह तरह के कार्यक्रम आयोजित करता है। गरीबों व वृद्धा आश्रम में कम्बल, राशन किट व दवाओं का वितरण संस्था की गतिविधियों में सम्मिलित रहा है।

कम्पनी बाग चौराहे पर पुराने कपड़ों का काउण्टर अनेकों की जरूरमंदों की जरूरतें पूरी कर रहा है। उन्होने आज के कार्यक्रम में उपस्थित सभी सहयोगियों के प्रति हृइय से आभार जताया। इस अवसर पर पत्रकार अशोक श्रीवास्तव, अधिवक्ता शेलेन्द्र पाठक, अमित मिश्रा, पत्रकार मो कासिफ, डॉ वीके गुप्ता, नगेशर मिश्रा, विनय शुक्ला, मोहम्मद अशरफ, अपूर्व शुक्ला, नंदकिशोर गुप्ता, राजेश सिंह, सोमनाथ दुबे, अनूप शुक्ल, इंद्रमणि पाण्डेय, अमित तिवारी, अनीष त्रिपाठी, बब्बू मिश्र, शिवम अग्रहरि आदि उपस्थित थे।

×