सामाजिक संस्था इनर व्हील ने मनाया “मित्रता दिवस एक सावन की तीज’

बस्ती। इनरव्हील क्लब बस्ती मिडटाउन की तरफ़ से मित्रता दिवस के अवसर पर मित्रता एवं साहचर्य का पर्व तीज उत्सव मनाया गया।
जिसमें क़रीब 30 व् सदस्यों ने भाग लिया एवं आपसी मित्रता को प्रगाढ़ करने की ओर क़दम बढ़ाया।
इस अवसर पर इनर व्हील सखियों ने दोस्ती के गीत एवं
सावन केगीत प्रस्तुत किए ।
क्लब की अध्यक्ष श्रीमती दीपा खंडेलवाल ने सभी को फूलों क गमला देकर स्वागत किया।
क्लब की आईएसओ कृष्णा गोयल ने सभी को फ्रेंडशिप बेल्ट बाँध कर मित्र मित्रता दिवस की बधाई दी है ।
क्लब के सेक्रेटरी पारुल टिबडेवाल ने सबको हाजी गेम खिलाया ।
क्लब कीएडिटर रिंकी सावलानी ने अपने द्वारा बनाए गए के को कटवाया और गेम खिलाया।क्लब की सदस्या प्रीता खंडेलवाल ने डान्स थीम के ऊपर गेम खिलाया । सभी सदस्यों ने बढ़ चढ़कर प्रतिभाग किया।
इस अवसर पर झूला और सेल्फी प्वाइंट आकर्षण का केंद्र रहे हैं । गेम में कला अग्रवाल ,कमल गाड़ियां ,शशि बथवाल ,सीमा गुप्ता ने अपना स्थान बनाया।कार्यक्रम को सफल बनाने में क्लब के सभी सदस्यों का विशेष योगदान रहा ।
इस कार्यक्रम में रूबी गुप्ता ,आभा सिंह ,ममता ,प्रीति खण्डेलवाल ,अनीता अग्रवाल ,आभा अग्रवाल ,संगीता अग्रवाल ,सविता बथवाल अन्य मौजूद रहे।

